ETV Bharat / state

Welcome Namibian cheetahs: कूनो नेशनल पार्क पहुंचे विदेशी मेहमान, PM मोदी करेंगे पिंजरे से आजाद - कुनो राष्ट्रीय उद्यान में शिफ्ट हुए नामीबियाई चीते

70 साल बाद अफ्रीकन चीते ने देश की धरती पर कदम रखा है. पहले नामीबिया से विशेष विमान से चीते ग्वालियर लाए गए, इसके बाद इन्हें ग्वालियर से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क चिनूक हेलीकॉप्टर से लाया गया. अब पीएम मोदी आज चीता परियोजना के तहत इन नामीबियाई चीतों को पिंजरे से रिहा करेंगे. Welcome Namibian cheetahs

Welcome Namibian cheetahs
कुनो राष्ट्रीय उद्यान में शिफ्ट हुए नामीबियाई चीते
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:14 AM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में नए मेहमान यानी अफ्रीकी चीतों की एंट्री हो चुकी है, काफी समय बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. 70 साल बाद यह पहला मौका है जब एमपी या कहें कि देश की धरती पर नामीबियाई चीतों को दौड़ते हुए देखा जाएगाा. Welcome Namibian cheetahs

कूनो नेशनल पार्क पहुंचे नए मेहमान: बता दें कि 16 सितंबर को अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते ग्वालियर के लिए रवाना किए गए थे, जो आज 17 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे तक ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचें. यहां से इन्‍हें मध्‍य प्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान लाया गया, इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. अफ्रीका से लाए गए चीतों की उम्र करीब 4 से 6 साल तक बताई जा रही है.

Welcome Cheetah: 70 साल बाद MP की धरती पर लैंड हुए नामीबियाई चीते, देखें EXCLUSIVE वीडियो

चीतों का स्वागत करने पहुंचेंगे पीएम मोदी: अफ्रीकन चीतों के इस्तकबाल के लिए खुद पीएम श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे.

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में नए मेहमान यानी अफ्रीकी चीतों की एंट्री हो चुकी है, काफी समय बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. 70 साल बाद यह पहला मौका है जब एमपी या कहें कि देश की धरती पर नामीबियाई चीतों को दौड़ते हुए देखा जाएगाा. Welcome Namibian cheetahs

कूनो नेशनल पार्क पहुंचे नए मेहमान: बता दें कि 16 सितंबर को अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते ग्वालियर के लिए रवाना किए गए थे, जो आज 17 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे तक ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचें. यहां से इन्‍हें मध्‍य प्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान लाया गया, इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. अफ्रीका से लाए गए चीतों की उम्र करीब 4 से 6 साल तक बताई जा रही है.

Welcome Cheetah: 70 साल बाद MP की धरती पर लैंड हुए नामीबियाई चीते, देखें EXCLUSIVE वीडियो

चीतों का स्वागत करने पहुंचेंगे पीएम मोदी: अफ्रीकन चीतों के इस्तकबाल के लिए खुद पीएम श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.