श्योपुर । कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में दहशत फैली हुई है. लिहाजा कोरोना वायरस को लेकर लोगों में कई तरह की गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. हालांकि अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव की जरूरत है. कोरोना महामारी से बचने के लिए संक्रमित के संपर्क आने से बचना है.
शहर में कोरोना को मात देने वाले लोगों ने इस महामारी से बचने का तरीका बताया है. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की जरूरत है. स्वस्थ होकर लौटे मरीजों का कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस होने के बाद किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है.
स्वस्थ्य हुए लोगों ने बताया कि उन्हें सिर्फ हल्की खांसी और जुकाम हुआ था. साथ ही कहा कि कोरोना से लोगों को डरना नहीं चाहिए, सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और अपनी डाइट का ख्याल रखना चाहिए. कोरोना को हराना है तो सरकार की गाइडलाइनों का पालन करें.
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात 64 है, जिसमें से 48 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. हालांकि जिले में दो लोगों की कोरोना से मौते भी हो चुकी हैं.