श्योपुर। जिले के विजयपुर में 2 घंटे तक लगातार जोरदार बारिश हुई, झमाझम बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया. वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. वहीं दूसरी ओर 2 घंटे हुई बारिश से एक मकान की दीवार का हिस्सा ढह गया. जिससे दीवार पर सटी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के मुताबिक विजयपुर क्षेत्र में 2 घंटे से ज्यादा समय तक हुई तेज बारिश के दौरान बसीर खान पुत्र माले खान निवासी हवलदार गली वार्ड 10 विजयपुर के मकान की दीवार का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि इस दौरान गली में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन दीवार गिरने की वजह से वहां रखी हुई 2 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई.
2 घंटे लागातार हुई तेज बारिश की वजह से विजयपुर क्षेत्र के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया. वहीं बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसलों की भी सिंचाई हो गई. जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. बता दें क्षेत्र में इस साल अच्छी बारिश हुई है. जिससे किसानों की परेशानी काफी हद तक कम हो गई है.