ETV Bharat / state

चारागाह में तब्दील हुआ करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम, पांच साल से नहीं हो सका उद्घाटन - जिला खेल अधिकारी अरुण सिंह चौहान

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में करोड़ों का लागत से बना स्टेडियम चारागाह में तब्दील हो चुका है. स्टेडियम के बने पांच साल बीत गए लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका.

vijaypur-stadium-transformed-into-grassland-in-sheopur
चारागाह में तब्दील खेल का मैदान
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:36 AM IST

श्योपुर। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में करोड़ों का लागत से बना स्टेडियम अधिकारियों का लापरवाही की वजह से चारागाह में तब्दील हो गया. पांच साल बीत जाने के बाद भी इसका अभी तक उद्घाटन नहीं हो सका. इस स्टेडियम का निर्माण 2014 में कराया गया था. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसका उद्घाटन कराना भूल गया. स्टेडियम में आज तक कोई प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया. जिसके चलते अब ये खंडहर और वीरान हो गया है.

चारागाह में तब्दील हुआ करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम

'स्टेडियम चारागाह में तब्दील'

सिद्धबाबा मेला मैदान में पांच साल पहले एक करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. लेकिन अब हालत ये है कि स्टेडियम की बिल्डिंग गाय-भैंस बांधने के काम आ रही है. वहीं ग्राउंड में चारागाह के तौर पर उपयोग किया जा रहा है.

चोरी हो गया बिल्डिंग का सामान

स्टेडियम के भवन की टाइल्स टूटी हुई हैं. वहीं इस बिल्डिंग के किचन व कमरों से दरवाजे, खिड़कियां गायब हो गई हैं. वहीं जिम्मेदर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. छात्रों ने का कहना है कि उन्हें खेलने के लिए शहर में एक खेल का मैदान तक नहीं है. स्टेडियम की हालत ऐसी है कि ,उसमें खेलना तो दूर ठीक से चल भी नहीं सकते हैं. जिला खेल अधिकारी अरुण सिंह चौहान ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि, स्टेडियम की जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी.

श्योपुर। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में करोड़ों का लागत से बना स्टेडियम अधिकारियों का लापरवाही की वजह से चारागाह में तब्दील हो गया. पांच साल बीत जाने के बाद भी इसका अभी तक उद्घाटन नहीं हो सका. इस स्टेडियम का निर्माण 2014 में कराया गया था. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसका उद्घाटन कराना भूल गया. स्टेडियम में आज तक कोई प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया. जिसके चलते अब ये खंडहर और वीरान हो गया है.

चारागाह में तब्दील हुआ करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम

'स्टेडियम चारागाह में तब्दील'

सिद्धबाबा मेला मैदान में पांच साल पहले एक करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. लेकिन अब हालत ये है कि स्टेडियम की बिल्डिंग गाय-भैंस बांधने के काम आ रही है. वहीं ग्राउंड में चारागाह के तौर पर उपयोग किया जा रहा है.

चोरी हो गया बिल्डिंग का सामान

स्टेडियम के भवन की टाइल्स टूटी हुई हैं. वहीं इस बिल्डिंग के किचन व कमरों से दरवाजे, खिड़कियां गायब हो गई हैं. वहीं जिम्मेदर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. छात्रों ने का कहना है कि उन्हें खेलने के लिए शहर में एक खेल का मैदान तक नहीं है. स्टेडियम की हालत ऐसी है कि ,उसमें खेलना तो दूर ठीक से चल भी नहीं सकते हैं. जिला खेल अधिकारी अरुण सिंह चौहान ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि, स्टेडियम की जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी.

Intro:Body:करोड़ों की लागत से बने स्टेडियम की हालत जर्जर, 5 साल से अभी तक उद्धघाटन भी नहीं हुआ

ऐंकर
विजयपुर -भले ही सरकार खेलो को बढावा देने के लिये ब्लांक लेबल पर बडे स्टेडियम बनाने के लिये करोडो रुपये खर्च करने का काम कर रही है लेकिन जिम्मेवार अधिकारियों की उदासीनता की बजह से स्टेडियम बनने के कई साल बाद भी वहां खेलकूद प्रतियोगिताऐं आयोजित नही कराई जासकी है जिस बजह से स्टेडियम होने के बावजूद भी उनका उपयोग नही हो पारहा है ऐसा ही एक मामला विजयपुर क्षेत्र में देखने को मिला है जहां पांच साल पहले एक करोड रुपये की लागत से सिद्धबाबा मेला मैदान में स्टेडियम का निर्माण तो बीआरजीएफ योजनांतर्गत लीपा-पोती करके करवा दिया गया है लेकिन वहां खेल कूद प्रतियोगिताऐं अभी तक आयोजित नही कराई जासकी है,स्टेडियम के रखरखाव के लिये भी बीते पांच साल में कोई कर्मचारी वहां नही रखे गये है जिस बजह से इलाके के लोग अपनी मवेशी चराने और रात्रि में कमरो में मवेशी बांधने के लिये स्टेडियम का उपयोग करने लगे है जिसे आप भी इन तस्वीरो में साफ तौर पर देख सकते है लेकिन जिम्मेवार लोगो को ये सब पांच सालो में कभी दिखाई नही दिया है जिस बजह से एक करोड रुपये लागत का ये स्टेडियम जर्जर होने लगा है क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां खेलकूद प्रतियोगिताऐं कभी आयोजित नही कराई गई है और ना ही मैदान को ठीक ढंग से तैयार किया गया है
स्टेडियम की हालत बद से बदतर हो गई है स्टेडियम बने हुए किचन-कमरों में से टाइल्स, किबाड़, खिड़कियां सब उखाड़ के ले गए हैं और स्टेडियम मे बने कमरों मे गोवर का अंबार लगा हुआ है
स्टेडियम में चारों तरफ झाड़ियां उग आई हैं उसमें खेलकूद तो क्या होगा उसमें पैदल चलने के लायक भी नहीं है तो भी प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है

तो वही जिला खेल विभाग अधिकारी का कहना है कि जल्द ही स्टेडियम को 15 लाख की अनुमानित लागत ठीक कराया जाएगा अव देखना होगा कि जो काम पांच साल से पूरा नही होसका वह पूरा होगा या नही.........

बाईट.01-अरुण सिंह चौहान(जिला खेल अधिकारी श्योपुर)

बाईट. 02-विनोद पुजारी(बीजेपी नेता)

बाईट. 03-सुमित समाधिया(छात्र)

बाईट. 04-सचिन गर्ग (छात्र मॉडल स्कूल)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.