ETV Bharat / state

SDM ने 3 लाख में बुझाई शहर की प्यास, हर साल खर्च होते थे 60 लाख - SDM saved money

विजयपुर नगर परिषद हर साल गर्मी के दिनों में शहर की प्यास बुझाने के लिए 60 लाख रूपए खर्च करता था, जिस पर इस बार महज तीन लाख रूपए ही खर्च आया है.

water resource in vijaypur
वाटर टैंकर
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:31 PM IST

श्योपुर। विजयपुर में हर साल गर्मी के दिनों में खर्च होने वाली भारी भरकम राशि को एसडीएम ने बचा लिया और हर साल की तुलना में 60 लाख के बदले महज 3 लाख रुपए से ही शहर की प्यास बुझाने का खाका तैयार कर लिया है. विजयपुर नगर परिषद हर साल पानी के परिवहन और यंत्र खरीदी पर करीब 60 लाख रूपए खर्च करती थी, लेकिन इस साल खर्च घटकर मात्र 3 लाख रह गया है, उसके बाद भी कोई पेयजल संकट अब तक नहीं दिखा है.

एसडीएम त्रिलोचन गौड़

विजयपुर नगर परिषद के प्रशासक व एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि इस बार नगर परिषद के संसाधनों का सदुपयोग किया गया, जो बोर खराब थे उनको ठीक कराया गया, मोटर डलवाई गई और नगर परिषद के 4 टैंकरों के माध्यम से नगर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखा गया है, ऐसा करके शासन का अतिरिक्त पैसा बचा लिया गया.

नगर परिषद विजयपुर ने 2018-2019 में करीब 50 लाख रुपए पेयजल के परिवहन सहित अन्य जरूरी खर्च किया था, वहीं 2017-2018 में करीब 60 लाख खर्च किए थे, जोकि इस बार मात्र 3 लाख रह गया है. 3 लाख रुपए में बोरों के मेंटेनेंस और नगर परिषद के टैंकरों के डीजल का खर्च पूरा हो गया. इस बार अलग से पानी खरीद कर सप्लाई नहीं किया गया, जबकि हर साल पानी खरीदने के लिए नगर परिषद टेंडर मंगाती थी और टैंकरों के माध्यम से सप्लाई करवाती थी, जिस पर करीब 60 लाख रुपए खर्च होते थे.

श्योपुर। विजयपुर में हर साल गर्मी के दिनों में खर्च होने वाली भारी भरकम राशि को एसडीएम ने बचा लिया और हर साल की तुलना में 60 लाख के बदले महज 3 लाख रुपए से ही शहर की प्यास बुझाने का खाका तैयार कर लिया है. विजयपुर नगर परिषद हर साल पानी के परिवहन और यंत्र खरीदी पर करीब 60 लाख रूपए खर्च करती थी, लेकिन इस साल खर्च घटकर मात्र 3 लाख रह गया है, उसके बाद भी कोई पेयजल संकट अब तक नहीं दिखा है.

एसडीएम त्रिलोचन गौड़

विजयपुर नगर परिषद के प्रशासक व एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि इस बार नगर परिषद के संसाधनों का सदुपयोग किया गया, जो बोर खराब थे उनको ठीक कराया गया, मोटर डलवाई गई और नगर परिषद के 4 टैंकरों के माध्यम से नगर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखा गया है, ऐसा करके शासन का अतिरिक्त पैसा बचा लिया गया.

नगर परिषद विजयपुर ने 2018-2019 में करीब 50 लाख रुपए पेयजल के परिवहन सहित अन्य जरूरी खर्च किया था, वहीं 2017-2018 में करीब 60 लाख खर्च किए थे, जोकि इस बार मात्र 3 लाख रह गया है. 3 लाख रुपए में बोरों के मेंटेनेंस और नगर परिषद के टैंकरों के डीजल का खर्च पूरा हो गया. इस बार अलग से पानी खरीद कर सप्लाई नहीं किया गया, जबकि हर साल पानी खरीदने के लिए नगर परिषद टेंडर मंगाती थी और टैंकरों के माध्यम से सप्लाई करवाती थी, जिस पर करीब 60 लाख रुपए खर्च होते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.