श्योपुर। शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में एक वार्डन ने जमकर हंगामा किया. इस वार्डन को दो महीने पहले छात्रावास से हटाकर नई वार्डन की नियुक्ति की गई थी, लेकिन वह आवास छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं है. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया, लेकिन उसने उनकी भी नहीं मानी, जिसके बाद पुलिस वार्डन को समझाइस देकर वापस लौट गई.
नई वार्डन का कहना है कि पुरानी वार्डन गायत्री आर्य को प्रशासन ने दो महीने पहले ही हटा दिया था, लेकिन वह छात्रावास का आवास खाली नहीं कर रही है. यहां तक की उन्हें बैठने की जगह भी नहीं दे रहीं. इसके बजाय वह आए दिन हंगामा खड़ा कर उन्हे और छात्राओं को परेशान कर रही हैं. उन्होंने मांग की है कि पुरानी वार्डन को तत्काल छात्रावास से उसकी मूल पदस्थापना पर भेजा जाए.
वहीं गायत्री का कहना है कि जुलाई का आदेश आया हुआ है, लेकिन नई वार्डन तब नहीं आईं. उसने कहा कि उसकी डिलीवरी हो गई है, जिसके चलते वह उठ-बैठ नहीं पा रहीं. ऐसे में वह चार्ज कैसे दे सकती हैं. वार्डनों के प्रतिदिन हंगामा करने से छात्रावास में छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. जिसके चलते छात्राओं की मांग है कि दोनों वार्डनों को हटा दिया जाय और नई वार्डन लाया जाये.