श्योपुर। सीधी में हुए बस हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. कहीं मंत्री खुद चेकिंग कर रहे हैं तो कहीं परिवहन विभाग वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को परिवहन विभाग ने शहर से सटे सलापुरा पर चेकिंग पॉइंट लगाकर 39 ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 17 हजार का राजस्व वसूला.
- 1 लाख 17 हजार का राजस्व वसूला
दरअसल परिवहन विभाग को सख्त आदेश दे दिए हैं कि किसी वाहन में क्षमता से अधिक सवारी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए. यही वजह है कि शुक्रवार के दिन 39 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर विभाग ने एक लाख 17 हजार रुपए का राजस्व वसूला. जिसमें वैध परमिट के विरुद्ध संचालित की जा रही बसों से लेकर अनियमितता पूर्वक चलाए जा रहे मिनी बस, ट्रक और डग्गामार वाहन आदि पर कार्रवाई की गई.
परीक्षा देने का जुनून पड़ा महंगा, बस हादसे में में तबाह हुआ परिवार
- परिवहन विभाग के आदेश पर कार्रवाई
इस दौरान आरटीओ चौकी प्रभारी राजेश तोमर ने बताया है कि परिवहन विभाग के आदेश पर 17 फरवरी से लगातार चेकिंग की जा रही है. वाहनों में ओवरलोड फायर बॉक्स सहित इमरजेंसी खिड़की, बीमा फिटनेस और सभी कागजातों की जांच की जा रही है. कोई भी कमी मिलती है तो तत्काल वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.