श्योपुर। कोरोना कर्फ्यू के विरोध में सोमवार को श्योपुर की सड़कों पर उतरे व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ सांकेतिक धरना भी दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्हें समझाने के लिए एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे , लेकिन कांग्रेस नेता राहुल चौहान उनसे कहासुनी करते हुए नजर आए.
बीच का रास्ता निकालने का दिया गया आश्वासन
कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंड़ेल ने भी अधिकारियों को तीखे तेवर दिखाए और कहा कि कोरोना कर्फ्यू क्यों, गोली कर्फ्यू लगा दो. बाद में अधिकारियों ने व्यापारी और कांग्रेसियों को कोई बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन देकर उनका धरना खत्म कराया.
जिले में सात दिन का कोरोना कर्फ्यू लागू
जिले में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को आदेश जारी करके जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया था. व्यापारियों का कहना है कि बाजार बंद रखे जाने से उनका धंधा चौपट हो रहा है. इस नुकसान को वह नहीं उठा पाएंगे. अगर हमें कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिलती है, तो वह मंगलवार को अपनी दुकानों को खोल लेंगे. फिर प्रशासन को जो भी कार्रवाई करनी है, करे
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी जमकर धज्जियां
व्यापारियों और कांग्रेस विधायक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल चौहान ने प्रदर्शन के दौरान न तो मुंह पर मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश का पालन किया. उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट से भी कहासुनी कर डाली. यह सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट झल्लाकर वहां से कलेक्टर के चेंबर में चले गए.
व्यपारियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई
कोरोना कर्फ्यू का विरोध करने कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारी खुद सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए, लेकिन अधिकारियों ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस बारे में श्योपुर एसडीएम पवार नवजीवन विजय का कहना है कि व्यापारियों को कोई नुकसान न हो और कोरोना कर्फ्यू का आदेश भी लागू रहे, ऐसा बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा.