श्योपुर। जिले के विजयपुर में तेज रफ्तार रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक महिला को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही बाइक को भी रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है. वही घायल महिला का इलाज विजयपुर अस्पताल में करवाया जा रहा है.
घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के भुजपेरिया गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह चंबल नदी से रेत भरकर एक ट्रैक्टर उसे विजयपुर में सप्लाई करने के लिए तेज रफ्तार में जा रहा था, तभीसड़क किनारे पैदल चलकर जा रही एक बुजुर्ग महिला को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, इस घटना के बाद आरोपी रेत माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोककर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने की बजाय तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को भगाना शुरू कर दिया. इसी हड़बडी में सामने की ओर से आ रही बाइक को भी ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया.
घटना में बाइक सवार गोहटा गांव निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और महिला भी चोटिल हो गई. हैरत की बात यह रही कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने विजयपुर अस्पताल पहुंचकर मामले की पूछताछ तो शुरू कर दी है लेकिन, अभी तक न तो आरोपी पर कार्रवाई की गई है और नही एफआईआर दर्ज की गई है.
गौरतलब है कि श्योपुर जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं है, फिर भी जिला मुख्यालय से लेकर वीरपुर, विजयपुर और अन्य थाना इलाकों में चंबल व पार्वती नदियों से बेखौफ होकर रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपरों से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं. जिसकी जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर माइनिंग और राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के अफसरों को भी है, फिर भी उनके द्वारा रेत माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
वहीं विजयपुर थाने में पदस्थ एएसआई का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी स्टॉफ को लेकर घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं, मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल थाने पर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.