श्योपुर। विजयपुर मे इन दिनों अवारा पशुओ का आतंक मचा हुआ है. आतंक ऐसा कि लोग इन पशुओं से अपनी जान बचाते फिर रहे हैं. इसी कड़ी में रात के समय गांधी चौक पर एक अवारा बैल के आतंक से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक लड़का अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आया.
यहां पर हमेशा अवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, कई लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिसके चलते लोग गलियों में निकलने से डरने लगे हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि 28 सितंबर को इसी बैल ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. जिसके बाद से परिजनों लोगो में दहशत का माहौल है.