श्योपुर। सहरिया आदिवासियों से पहचान रखने वाला श्योपुर जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. श्योपुर में आसमानी आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जिले में 43 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच गया है. जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्मी के सीजन में फुटफाट पर दुकान लगाने वालों को चिलचिलाती गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन दिन से श्योपुर में पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है. जिससे लोग इस बार की गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा है. लोग जरूरत की चीजों के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
दुकानदार शब्बीर खान ने बताया कि गर्मी की वजह से न तो ग्राहक दुकान पर आ रहे हैं और न ही आमदनी हो रही है. उन्होंने बताया कि पहले लॉकडाउन के कारण 3 महीने तक दुकानें बंद थी अब लॉकडाउन से राहत मिली है तो गर्मी सितम ढाह रही है. ऐसे में दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे रहे हैं. ऐसे में जब दुकान पर ग्राहक ही नहीं आएंगे तो परिवार का पेट कैसे भरेंगे.
बता दें कि चंबल नदी की सीमा से लगे श्योपुर जिले में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. अब देखना होगा कि यहां के लोगों को बारिश के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा.