श्योपुर। विजयपुर में बिना गेट पास अवैध रूप से सरसों के परिवहन की सूचना पर शुक्रवार को तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. यहां मौके से बिना गेट पास परिवहन करने वाले ट्रकों को तहसीलदार ने पकड़ा और करीब 35 हजार रुपए जुर्माना वसूला.
दरअसल विजयपुर में तहसीलदार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि मंडी से बिना गेट पास के ही अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. शिकायत पर तहसीलदार अशोक गोवड़िया मंडी पहुंच गए, जहां व्यापारी विनोद सिंघल के गोदाम से अवैध रूप से मुरैना के लिए सरसों का परिवहन किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रक में भरे सरसों के करीब 150 कट्टे जब्त कर लिए.
वहीं पंचनामा बनाकर व्यापारी विनोद सिंघल पर 5 गुणा ज्यादा जुर्माना लगा दिया. हालांकि बाद में व्यापारी विनोद ने माफीनामा देते हुए 5 गुणा जुर्माने के रूप में 34 हजार 260 रुपए भरे. जुर्माना भरने के बाद माल को भी छोड़ दिया गया.