ETV Bharat / state

बिना गेट पास सरसों का परिवहन करना व्यापारी को पड़ा महंगा, तहसीलदार ने वसूला 5 गुणा ज्यादा जुर्माना - बिना गेट पास सरसो को परिवहन करते वाहन

विजयपुर में तहसीलदार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, कि मंडी से बिना गेट पास के ही अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. शिकायत पर तहसीलदार अशोक गोवड़िया मंडी पहुंच गए, जहां व्यापारी विनोद सिंघल के गोदाम से अवैध रूप से मुरैना के लिए सरसों का परिवहन किया जा रहा था.

tehsildar-caught-transporting-vehicle-without-gate-pass-in-sheopur-recovered-fine
बिना गेट पास सरसों का परिवहन करना व्यापारी को पड़ा महंगा
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 3:24 PM IST

श्योपुर। विजयपुर में बिना गेट पास अवैध रूप से सरसों के परिवहन की सूचना पर शुक्रवार को तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. यहां मौके से बिना गेट पास परिवहन करने वाले ट्रकों को तहसीलदार ने पकड़ा और करीब 35 हजार रुपए जुर्माना वसूला.

दरअसल विजयपुर में तहसीलदार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि मंडी से बिना गेट पास के ही अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. शिकायत पर तहसीलदार अशोक गोवड़िया मंडी पहुंच गए, जहां व्यापारी विनोद सिंघल के गोदाम से अवैध रूप से मुरैना के लिए सरसों का परिवहन किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रक में भरे सरसों के करीब 150 कट्टे जब्त कर लिए.

बिना गेट पास सरसों का परिवहन करना व्यापारी को पड़ा महंगा

वहीं पंचनामा बनाकर व्यापारी विनोद सिंघल पर 5 गुणा ज्यादा जुर्माना लगा दिया. हालांकि बाद में व्यापारी विनोद ने माफीनामा देते हुए 5 गुणा जुर्माने के रूप में 34 हजार 260 रुपए भरे. जुर्माना भरने के बाद माल को भी छोड़ दिया गया.

श्योपुर। विजयपुर में बिना गेट पास अवैध रूप से सरसों के परिवहन की सूचना पर शुक्रवार को तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. यहां मौके से बिना गेट पास परिवहन करने वाले ट्रकों को तहसीलदार ने पकड़ा और करीब 35 हजार रुपए जुर्माना वसूला.

दरअसल विजयपुर में तहसीलदार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि मंडी से बिना गेट पास के ही अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. शिकायत पर तहसीलदार अशोक गोवड़िया मंडी पहुंच गए, जहां व्यापारी विनोद सिंघल के गोदाम से अवैध रूप से मुरैना के लिए सरसों का परिवहन किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रक में भरे सरसों के करीब 150 कट्टे जब्त कर लिए.

बिना गेट पास सरसों का परिवहन करना व्यापारी को पड़ा महंगा

वहीं पंचनामा बनाकर व्यापारी विनोद सिंघल पर 5 गुणा ज्यादा जुर्माना लगा दिया. हालांकि बाद में व्यापारी विनोद ने माफीनामा देते हुए 5 गुणा जुर्माने के रूप में 34 हजार 260 रुपए भरे. जुर्माना भरने के बाद माल को भी छोड़ दिया गया.

Intro:Body:बिना गेट पास मंडी से सरसों का परिवहन करते हुए ट्रक पकड़ा, 34000 जुर्माना वसूला

विजयपुर में बिना गेटपास मंडी से अवैध रूप से सरसों का परिवहन हो रहे ट्रक को तहसीलदार ने पकड़ लिया साथ ही ₹34260 का जुर्माना वसूल किया
विजयपुर में तहसीलदार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि मंडी से बिना गेट पास के ही अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है शिकायत पर तहसीलदार अशोक गोवड़िया मंडी पहुंच गए जहां व्यापारी विनोद सिंघल के गोदाम से अवैध रूप से मुरैना के लिए सरसों का परिवहन किया जा रहा था मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ट्रक में भरे सरसों के करीब 150 कट्टे जप्त कर लिए पंचनामा बनाकर व्यापारी विनोद सिंघल पर 5 गुना जुर्माना लगा दिया हालांकि बाद में व्यापारी विनोद ने माफी नामा देते हुए 5 गुना जुर्माना के रूप में ₹34260 का जुर्माना भर दिया जुर्माना भरने के बाद माल को भी छोड़ दिया गया

बाईट.01- अशोक गोवड़िया(तहसीलदार विजयपुर)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.