श्योपुर। जिले में बड़ौदा रोड पर स्थित कबीर आश्रम पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संयुक्त कलेक्टर अनिल राज नायक को ज्ञापन सौंपा. जहां कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का नेतृत्व कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेत्री दुर्गेश नंदिनी के सामने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
दरअसल15 नवंबर को जेसीबी लेकर पहुंचे तहसीलदार कबीर आश्रम के पास बनी दुकान और गेट तोड़ दिया था. तहसीलदार ने इस कार्रवाई को हाईकोर्ट का आदेश बताया था. वहीं सामाजिक संगठन का कहना है कि उक्त कार्रवाई धनद और लोगों के प्रभाव की वजह से की गई है. साथ ही तोड़े हुए गेट को फिर से बनाने, स्थल से अनावश्यक लोगों की आवाजाही रोकने और कबीर आश्रम के आसपास की सरकारी भूमि को आश्रम को देने की मांग की है.
जिला प्रशासन ने कबीर आश्रम के पास भूमि के आने जाने का रास्ता बनाने के उद्देश्य से दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में गेट भी टूट गया था. इसलिए प्रशासन से आश्रम का मुख्य गेट बनवाने की मांग की गई है.