श्योपुर। जिले के विजयपुर में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की निधी समर्पण महा अभियान हेतु शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की तादात में रामभक्त इकठ्ठे हुए. जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस शोभायात्रा में युवा झूमते और नाचते हुए दिखाई दिए. खास बात ये रही की इसमें सभी राजनैतिक दल एकत्रित होकर शोभा यात्रा में कदम से कदम मिलाकर शामिल हुए.
शोभायात्रा की शुरुआत बालाजी गार्डन से हुई जो मंडी बस स्टैंड, गांधी चौक से होते हुए हॉस्पिटल फाटक वाले हनुमान मंदिर तक पहुंची, जिसमें जगह-जगह पर लोगों ने अपने घरों से शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की और भगवान राम का पूजन किया. वहीं कई लोगों ने पांडाल लगाकर इसका स्वागत किया. इस यात्रा का उद्देश्य जनता को राम मंदिर निर्माण के लिए निधी समर्पण के लिए जनता को जागरुक करना था.