श्योपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद सोमवार को एक बार फिर बाजारों में रौनक देखने को मिली क्योंकि पूरे 58 दिन बाद सोमवार सुबह से अनलॉक (unlock) किया गया है, लेकिन चहल-पहल बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट पर है, ताकि कोरोना की मार फिर से न झेलना पड़े.
बाजारों में लौटी रौनक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए (Sheopur) जिले में भी संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता गया, मार्केट में लेफ्ट-राइट के अनुसार बंदिशों में राहत दी गई, लेकिन प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद बाजारों में सभी दुकानें पूरी तरह खुल गई हैं, जिससे बाजार की रौनक फिर से लौट आई है. शहर के मेन बाजार, टोडी बाजार, चूड़ी मार्केट, बोहरा बाजार, समेत शहर के सभी बाजारों में चहल-पहल दिखी. हालांकि दुकानदारों का पहला दिन साफ-सफाई में बीता तो वहीं बाजारों में खरीददारी के लिए भी कम ही लोग पहुंचे.
बिना मास्क लगाए निकलना पड़ा भारी, करीब 150 लोगों पर जुर्माना
अनलॉक के साथ प्रशासन सतर्क
जिले में अनलॉक भले ही आज से कर दिया गया है, लेकिन राजस्व और प्रशासन की टीमें शहर में पेट्रोलिंग कर रही है. हर मार्केट में पुलिसकर्मियों की तैनाती है, ताकि एक जगह पर ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होने पाएं और मास्क पहनने जैसी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन होता रहे.