ETV Bharat / state

Sheopur Kidnapping Case: चरवाहों का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - Sheopur Crime News

श्योपुर में चरवाहों के अपहरण कांड में फरार 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हलुका गुर्जर पर 30 हजार रुपए का इनाम था. 3 अभी फरार हैं.

Sheopur kidnapping Case
श्योपुर 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:26 PM IST

श्योपुर। जिले की पुलिस ने जंगल में घेराबंदी करके विजयपुर क्षेत्र में हुए 3 चरवाहों के अपहरण कांड में फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश हलुका गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 315 बोर का एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी से पूछताछ के दौरान अपहरण कांड में शामिल रहे 8 में से तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.

ये है मामला: मामला श्योपुर-मुरैना जिलों की बॉर्डर सीमा के पास स्थित लोकुंड के जंगल का है. यहां बीते मंगलवार की देर रात एसपी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि, लोकुंड के जंगल में विजयपुर में पिछले दिनों हुए अपहरण कांड मामले में फरार चल रहा आरोपी हलुका गुर्जर छुपा हुआ है. सूचना पर विजयपुर टीआई मनोज झा और गसवानी थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर अपनी-अपनी पुलिस टीमों को साथ लेकर संयुक्त रूप से बदमाश की घेराबंदी करने के लिए जंगल में उतर गई. देर रात तक सर्चिंग करने के बाद आरोपी हलुका गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

फरार आरोपियों की तलाश जारी: पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने 3 अन्य साथी बदमाशों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. जिनके नाम कल्ला गुर्जर निवासी गोलारी, रघुनाथ गुर्जर निवासी रायपुरा एवं नरेश उर्फ राम नरेश गुर्जर निवासी सकुंड है. इन्होंने अपरण की घटना में बदमाशों का साथ दिया था. पुलिस अब इन 3 फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

MP: Sheopur Kidnapping Case: बदमाशों के चंगुल से छूटे चरवाहे पहुंचे पुलिस स्टेशन, बताई आपबीती

आरोपियों के नाम ईनाम: 15 दिन पहले 8 हथियार धारी बदमाशों के द्वारा विजयपुर के गंजन पुरा और भूरा पुरा गांव निवासी तीन चरवाहों का जंगल से अपहरण किया था. 7 दिन बदमाशों के चंगुल में रहने के बाद सभी तीनों अपहृत अपने घर वापस लौट आए, पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन अभी भी फरार हैं. जिन पर तीस तीस हजार रुपये का इनाम चंबल एडीजी राजेश चावला के द्वारा घोषित किया गया है. जिनके नामों का पता लगने के बाद अब पुलिस उनकी तलाश करने में जुट गई है. एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, विजयपुर के अपहरण कांड में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के दौरान उसके 3 साथी आरोपियों के नाम भी पुलिस को पता लगे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

श्योपुर। जिले की पुलिस ने जंगल में घेराबंदी करके विजयपुर क्षेत्र में हुए 3 चरवाहों के अपहरण कांड में फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश हलुका गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 315 बोर का एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी से पूछताछ के दौरान अपहरण कांड में शामिल रहे 8 में से तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.

ये है मामला: मामला श्योपुर-मुरैना जिलों की बॉर्डर सीमा के पास स्थित लोकुंड के जंगल का है. यहां बीते मंगलवार की देर रात एसपी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि, लोकुंड के जंगल में विजयपुर में पिछले दिनों हुए अपहरण कांड मामले में फरार चल रहा आरोपी हलुका गुर्जर छुपा हुआ है. सूचना पर विजयपुर टीआई मनोज झा और गसवानी थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर अपनी-अपनी पुलिस टीमों को साथ लेकर संयुक्त रूप से बदमाश की घेराबंदी करने के लिए जंगल में उतर गई. देर रात तक सर्चिंग करने के बाद आरोपी हलुका गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

फरार आरोपियों की तलाश जारी: पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने 3 अन्य साथी बदमाशों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. जिनके नाम कल्ला गुर्जर निवासी गोलारी, रघुनाथ गुर्जर निवासी रायपुरा एवं नरेश उर्फ राम नरेश गुर्जर निवासी सकुंड है. इन्होंने अपरण की घटना में बदमाशों का साथ दिया था. पुलिस अब इन 3 फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

MP: Sheopur Kidnapping Case: बदमाशों के चंगुल से छूटे चरवाहे पहुंचे पुलिस स्टेशन, बताई आपबीती

आरोपियों के नाम ईनाम: 15 दिन पहले 8 हथियार धारी बदमाशों के द्वारा विजयपुर के गंजन पुरा और भूरा पुरा गांव निवासी तीन चरवाहों का जंगल से अपहरण किया था. 7 दिन बदमाशों के चंगुल में रहने के बाद सभी तीनों अपहृत अपने घर वापस लौट आए, पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन अभी भी फरार हैं. जिन पर तीस तीस हजार रुपये का इनाम चंबल एडीजी राजेश चावला के द्वारा घोषित किया गया है. जिनके नामों का पता लगने के बाद अब पुलिस उनकी तलाश करने में जुट गई है. एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, विजयपुर के अपहरण कांड में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के दौरान उसके 3 साथी आरोपियों के नाम भी पुलिस को पता लगे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.