श्योपुर/शिवपुरी। नए वर्ष के अवसर पर राजस्थान स्थित बंबूलिया माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमे पति-पत्नी की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हे खातोली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर किया. (Sheopur Car Accident) जानकारी के अनुसार श्योपुर के किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचरण मीणा अपने परिवार के साथ नए साल पर राजस्थान स्थित बंबूलिया माता के दर्शन करके श्योपुर लौट रहे थे इसी दौरान श्योपुर कोटा स्टेट हाईवे पर खातोली के पास उनकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई.
हादसे में किसान कांग्रेस के नेता शिवचरण मीणा और उनकी पत्नी रामशिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें खातोली उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही राजस्थान के खातोली थाना पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है.
शिवपुरी के पवा वाटरफॉल को देखने उमड़ी भीड़: शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल पवा वॉटरफाल पर नव वर्ष के चलते राजस्थान के देवरी,समरानियां व यूपी के झांसी,ललितपुर शिवपुरी के आसपास से देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पवा जलप्रपात पर मेले का आयोजन भी हुआ. जिसमें अपने परिवार के साथ शामिल हुए छोटे बच्चे पानी में नहाते-खेलते हुए नजर आए. इस दौरान लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए सेल्फी लेते भी नजर आए.
Shivpuri Road Accident तेज रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, 5 गंभीर
सुरक्षा के इंतजाम की मांग: इस मौके पर पवा वाटरफॉल पर पहुंचे युवा भाजपा नेता नरोत्तम वर्मा ने कहा कि यह स्थान काफी लोकप्रिय होने के साथ ही प्राचीन धार्मिक स्थल है क्योंकि यहां निरंतर कई वर्षों से लगातार अखंड रामायण का आयोजन चल रहा है. आगे नरोत्तम वर्मा ने जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यहां रपटीले पत्थरों से बचाव हेतु रेलिंग की उचित व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो पाए.