ETV Bharat / state

श्योपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, SDO पर किया पथराव, मुरैना में पुलिस ने ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की

रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए श्योपुर में एक एसडीओ पर पथरबाजी का मामला सामने आया है. इस पथराव में विभाग के एसडीओ योगेंद्र पारदे की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं(Sheopur action on sand mafia). वहीं मुरैना में पुलिस ने कई ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की है(police seized trucks tractor trolleys in morena).

Etv Bharat
श्योपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:06 PM IST

श्योपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

श्योपुर/मुरैना। श्योपुर से रेत माफियाओं द्वारा राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर जमकर पथराव हुआ(Sheopur action on sand mafia). इस पथराव में विभाग के एसडीओ योगेंद्र पारदे की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एसडीओ के साथ हाथापाई भी हुई है. वहीं मुरैना में खनिज विभाग के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 ट्रक और 9 ट्रैक्टर टॉलियों को जब्त किया.

रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: मानपुर थाना इलाके के सुंडी गांव के पास पार्वती नदी पर रविवार देर शाम एसजीओ योगेंद्र पारदे रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें रेत से भरे 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रॉली मिले, लेकिन जब तक अधिकारी उसे जब्त करते तब तक रेत माफियाओं ने उसे मौके पर से भगा दिया. इस बीच रेत माफियाओं ने एसडीओ योगेंद्र के साथ हाथापाई करते हुए उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. बताया जा रहा है कि, कार्रवाई के दौरान एसडीओ योगेंद्र शराब के नशे में धुत थे. इस वजह से उन्होंने पुलिस थाने पर पहुंचकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

एसडीओ पर उठे सवाल: सोमवार की शाम इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद एसडीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई लोग एसडीओ पर रेत माफियाओं से वसूली करने के लिए मौके पर पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं. इस बारे में एसडीओ योगेंद्र पारदे का कहना है कि, वह गाड़ी को ऊपर खड़ी करके नीचे नदी की ओर गए थे. तभी आवाज आई और उन्होंने आकर देखा तो गाड़ी के शीशे किसी ने तोड़ दिए थे. वहीं एफआईआर के सवाल पर कहा कि, अब मैं इसके खिलाफ थाने में शिकायत करने वाला था.

police seized trucks tractor trolleys in morena
मुरैना में पुलिस ने ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की

मुरैना में अवैध ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई: मुरैना में खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ शनिवार को 7 थानों की पुलिस ने 3 ट्रक और 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर ड्राइवरों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. पोरसा थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन ने बताया कि, वे शनिवार को अटेर रोड स्थित गोपालपुरा तिराहा से 3 ट्रक और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली एक की जगह से जब्त की है. 2 ट्रक में पटिया भरकर लाई जा रही थी, उसे जब्त किया और दोनों के ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है(police seized trucks tractor trolleys in morena). तीसरे ट्रक में खंडे भरे थे, जिसके एक्शन में पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध कायम किया. पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.

police seized trucks tractor trolleys in morena
मुरैना में पुलिस ने ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की

12 लाख कीमत से ज्यादा के वाहन जब्त: बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने शनिवार को रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई कर जब्त किया. पकड़े गए वाहनों की कीमत 12 लाख रुपए है. टेंटरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने शनिवार को जाबरौल नहर के पास से खंडे से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. नूराबाद टीआई विनय यादव ने पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने पत्थर का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं. महुआ थाना पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. सबलगढ़ पुलिस ने बक्सपुर के पास से खंडे ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. चिन्नोनी पुलिस ने आसलपुर की पुलिया के पास से मैसी फरगुशन 245 डीआई लाल रंग के ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध पत्थर से भरे जब्त किया है

श्योपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

श्योपुर/मुरैना। श्योपुर से रेत माफियाओं द्वारा राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर जमकर पथराव हुआ(Sheopur action on sand mafia). इस पथराव में विभाग के एसडीओ योगेंद्र पारदे की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एसडीओ के साथ हाथापाई भी हुई है. वहीं मुरैना में खनिज विभाग के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 ट्रक और 9 ट्रैक्टर टॉलियों को जब्त किया.

रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: मानपुर थाना इलाके के सुंडी गांव के पास पार्वती नदी पर रविवार देर शाम एसजीओ योगेंद्र पारदे रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें रेत से भरे 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रॉली मिले, लेकिन जब तक अधिकारी उसे जब्त करते तब तक रेत माफियाओं ने उसे मौके पर से भगा दिया. इस बीच रेत माफियाओं ने एसडीओ योगेंद्र के साथ हाथापाई करते हुए उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. बताया जा रहा है कि, कार्रवाई के दौरान एसडीओ योगेंद्र शराब के नशे में धुत थे. इस वजह से उन्होंने पुलिस थाने पर पहुंचकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

एसडीओ पर उठे सवाल: सोमवार की शाम इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद एसडीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई लोग एसडीओ पर रेत माफियाओं से वसूली करने के लिए मौके पर पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं. इस बारे में एसडीओ योगेंद्र पारदे का कहना है कि, वह गाड़ी को ऊपर खड़ी करके नीचे नदी की ओर गए थे. तभी आवाज आई और उन्होंने आकर देखा तो गाड़ी के शीशे किसी ने तोड़ दिए थे. वहीं एफआईआर के सवाल पर कहा कि, अब मैं इसके खिलाफ थाने में शिकायत करने वाला था.

police seized trucks tractor trolleys in morena
मुरैना में पुलिस ने ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की

मुरैना में अवैध ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई: मुरैना में खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ शनिवार को 7 थानों की पुलिस ने 3 ट्रक और 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर ड्राइवरों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. पोरसा थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन ने बताया कि, वे शनिवार को अटेर रोड स्थित गोपालपुरा तिराहा से 3 ट्रक और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली एक की जगह से जब्त की है. 2 ट्रक में पटिया भरकर लाई जा रही थी, उसे जब्त किया और दोनों के ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है(police seized trucks tractor trolleys in morena). तीसरे ट्रक में खंडे भरे थे, जिसके एक्शन में पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध कायम किया. पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.

police seized trucks tractor trolleys in morena
मुरैना में पुलिस ने ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की

12 लाख कीमत से ज्यादा के वाहन जब्त: बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह ने शनिवार को रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई कर जब्त किया. पकड़े गए वाहनों की कीमत 12 लाख रुपए है. टेंटरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने शनिवार को जाबरौल नहर के पास से खंडे से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. नूराबाद टीआई विनय यादव ने पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने पत्थर का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं. महुआ थाना पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. सबलगढ़ पुलिस ने बक्सपुर के पास से खंडे ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. चिन्नोनी पुलिस ने आसलपुर की पुलिया के पास से मैसी फरगुशन 245 डीआई लाल रंग के ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध पत्थर से भरे जब्त किया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.