ETV Bharat / state

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो रही सीप नदी, डाला जा रहा गंदे नालों का पानी - प्रशासन की उपेक्षा का शिकार सीप नदी

श्योपुर की सीप नदी में गंदे नालों का पानी और कूड़ा कचरा डालने के कारण नदी का पानी दूषित हो रहा है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार सीप नदी
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 10:58 PM IST

श्योपुर। जिले की सीप नदी प्रशासन की उपेक्षा का शिकार होने की वजह से दूषित होती जा रही है. जिसके चलते आने वाले समय में शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. वहीं प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार सीप नदी

जिले के बीचो-बीच बहने वाली सीप नदी को साफ रखने के बजाय गंदे नालों का पानी और कूड़ा कचरा डाला जाता है. जिससे आने वाले समय में वॉटर लेबल गहराई में जाने से पेय जल की समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं नदी में फैल रही गंदगी से शहर में संक्रमण और बीमारियां फैलना का खतरा बढ़ सकता है. लोगों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार नदी के दूषित होने की जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

श्योपुर। जिले की सीप नदी प्रशासन की उपेक्षा का शिकार होने की वजह से दूषित होती जा रही है. जिसके चलते आने वाले समय में शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. वहीं प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार सीप नदी

जिले के बीचो-बीच बहने वाली सीप नदी को साफ रखने के बजाय गंदे नालों का पानी और कूड़ा कचरा डाला जाता है. जिससे आने वाले समय में वॉटर लेबल गहराई में जाने से पेय जल की समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं नदी में फैल रही गंदगी से शहर में संक्रमण और बीमारियां फैलना का खतरा बढ़ सकता है. लोगों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार नदी के दूषित होने की जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Intro:एंकर
श्योपुर-सहर की जीबन दाईनी माने जाने बाली सीप नदी प्रसासन उपेक्षा का शिकार होने की बजह से पूरी तरह दुसित होती जारही है नदी के दूसित होने से आने बाले समय में सहर बसियो की पेय जल समस्या से भी जूझना पड़ सकता है जिस पर नगर पालिका कोई ध्यान नही देरहि है।
Body:विओ-1
हम बात कर रहे है सहर के बीचों बीच होक गुजरी सीप नदी की जिसे साफ सुधरा रखने की बजाये सहर के नालो का गंदा पानी और कूड़ा कचड़ा सीप नदी में डाल जाता है जिससे नदी दुसित होती जारही है जिससे आने बाले दिनों में सहर का वाटर लेबल गहराई में जाने की बजह से यहाँ पेय जल की समस्य खड़ी हो सकती है इस के अलावा नदी में फैले जारही गंदगी से सहर में संक्रमण ओर बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नही देरहे है।
Conclusion:विओ-2
सहर बसियो का कहना है कि जिले में जितने भी गंदे नाले है बो सीप नदी में आकर मील है जिनके कारण नदी का पानी दुसित होरहा है जिसकी ओर नगर पालिका के अधिकारी कई बार अबगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही देरहि है।
बाइट-निर्मल प्रकाश बेरवा(मंदिर के पुजारी)
बाइट-रामलखन पेहलबन
Last Updated : Oct 19, 2019, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.