श्योपुर। जिले की सीप नदी प्रशासन की उपेक्षा का शिकार होने की वजह से दूषित होती जा रही है. जिसके चलते आने वाले समय में शहरवासियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. वहीं प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
जिले के बीचो-बीच बहने वाली सीप नदी को साफ रखने के बजाय गंदे नालों का पानी और कूड़ा कचरा डाला जाता है. जिससे आने वाले समय में वॉटर लेबल गहराई में जाने से पेय जल की समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं नदी में फैल रही गंदगी से शहर में संक्रमण और बीमारियां फैलना का खतरा बढ़ सकता है. लोगों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार नदी के दूषित होने की जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.