श्योपुर। श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल-कॉलेज सभी को बंद हैं. स्कूल केंद्रों पर लगी हुई स्कूल वैन बंद हैं. ऐसे में वाहन मालिकों ने अस्थाई परमिट की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में तहसीलदार रविंद्र शर्मा को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.
कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज बंद होने की वजह से स्कूल वैन भी बंद हैं. कई वैन मालिकों ने अपनी वेन फाइनेंस कराकर स्कूलों में लगाई थी, जिनकी 10 से 15 हजार रूपए प्रतिमाह की किश्त जमा की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में वैन का संचालन नहीं होने के कारण वैन मालिक किश्त भरने में असमर्थ हैं. ऐसे में उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि अस्थाई रूप से लोकल के लिए लाइसेंस बना दिए जाएं, जिससे उन्हें परिवार का गुजारा करने में और गाड़ियों की महीने की किश्त भरने में कोई परेशानी नहीं आए.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण बच्चों के लिए चलाई जा रही स्कूल वैन भी बंद है. ऐसे में वैन मालिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ है, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैन मालिकों के साथ मिलकर कलेक्टर को अस्थाई लाइसेंस दिए जाने की मांग की है.