ETV Bharat / state

सब्बार खान ने जीता 'गोपाल पुरस्कार योजना' का खिताब - Karahak-Vijaypur Development Block

पशुपालन विभाग ने देसी गायों के संरक्षण के लिए चलाई जा रही गोपाल पुरस्कार योजना के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिता में कनापुरा निवासी सब्बार खान की गाय ने सबसे अधिक 22.620 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया.

Sabbar Khan won the 'Gopal Award Scheme'
सब्बार खान ने जीता 'गोपाल पुरस्कार योजना' का खिताब
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:18 AM IST

श्योपुर। देसी गायों के संरक्षण के लिए चलाई जा रहे गोपाल पुरस्कार योजना के तहत प्रतियोगिता में कनापुरा निवासी सब्बार खान को 50 हजार रुपये का इनाम जीत लिया है. सब्बार खान की गाय ने सबसे अधिक 22.620 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया है.

सब्बार खान ने जीता 'गोपाल पुरस्कार योजना' का खिताब

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में श्योपुर कराहक-विजयपुर विकासखंडों से जीतकर आई गायों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर पशु अस्पताल में आयोजित कराई गई. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में तीन बार की गई मिलकिंग में सबसे अधिक 22. 622 लीटर दूध सब्बार खान की गाय ने दिया. वहीं दूसरे नंबर पर विजयपुर गांव के प्रीतम सिंह रहे. जिनकी गाय ने 22.790 लीटर दूध दिया इसके साथ तीसरे नंबर पर नूर हुसैन की गाय ने 20. 3 75 लीटर दूध दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने विजेताओं को पुरस्कार राशि बांटते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यवान सिंह ने मवेशियों को कृषि का सच्चा साथी बताते हुए कहा कि किसानों की मवेशियों पर उपलब्धता कम है. वो जैविक खेती से दूर हो रहे हैं जिससे खेतों में भी रसायन फैलने मिल रहा है. जो हमारे शरीर को भयानक रोग दे रही है.

बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. श्योपुर के कनापुर के रहने वाले सब्बार खान ने यह पुरस्कार चौथी बार जीता है.

श्योपुर। देसी गायों के संरक्षण के लिए चलाई जा रहे गोपाल पुरस्कार योजना के तहत प्रतियोगिता में कनापुरा निवासी सब्बार खान को 50 हजार रुपये का इनाम जीत लिया है. सब्बार खान की गाय ने सबसे अधिक 22.620 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया है.

सब्बार खान ने जीता 'गोपाल पुरस्कार योजना' का खिताब

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में श्योपुर कराहक-विजयपुर विकासखंडों से जीतकर आई गायों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर पशु अस्पताल में आयोजित कराई गई. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में तीन बार की गई मिलकिंग में सबसे अधिक 22. 622 लीटर दूध सब्बार खान की गाय ने दिया. वहीं दूसरे नंबर पर विजयपुर गांव के प्रीतम सिंह रहे. जिनकी गाय ने 22.790 लीटर दूध दिया इसके साथ तीसरे नंबर पर नूर हुसैन की गाय ने 20. 3 75 लीटर दूध दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने विजेताओं को पुरस्कार राशि बांटते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यवान सिंह ने मवेशियों को कृषि का सच्चा साथी बताते हुए कहा कि किसानों की मवेशियों पर उपलब्धता कम है. वो जैविक खेती से दूर हो रहे हैं जिससे खेतों में भी रसायन फैलने मिल रहा है. जो हमारे शरीर को भयानक रोग दे रही है.

बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. श्योपुर के कनापुर के रहने वाले सब्बार खान ने यह पुरस्कार चौथी बार जीता है.

Intro:ऐंकर
श्योपुर, पशुपालन विभाग द्वारा देसी गिर गायों के संरक्षण के लिए चलाई जा रही गोपाल पुरस्कार योजना के तहत आयोजित हुए प्रतियोगिता में कना पुरा निवासी सब्बार खान की गाय ने सबसे अधिक22.620 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया सोमवार को जिले में सबसे अच्छा गोपालन मानकर 50हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।


Body:सब्बार ने यह पुरस्कार चौथी बार जीता है खंड स्तरीय प्रतियोगिता में में श्योपुर कराहक विजयपुर विकास खंडों से जीतकर आई गायों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर पशु अस्पताल में आयोजित कराई गई दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में तीन बार की गई मिलकिंग में सबसे अधिक 22. 622 लीटर दूध सब्बार खान की गाय ने दिया दूसरे नंबर पर विजयपुर गांव के प्रीतम सिंह रावत रहे जिनकी गाय ने 22. 790 लीटर दूध दिया तीसरे नंबर पर रहे नूर हुसैन की गाय ने 20. 3 75 लीटर दूध दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की हैसियत से पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने विजेताओं को पुरस्कार राशि बांटते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार और अधिक करने की सलाह दी उन्होंने गाय पालन के प्रति रुचि पर चिंता जताते हुए कहा कि कहने को तो हम काहे को माता मानते हैं लेकिन हमारी सेवाएं ऐसी है कि 3 से 5 हजार की गाय नहीं पाल पाते जो हमारे बच्चों को दूध देकर पालती सकती।


Conclusion:लेकिन घर में सिर्फ गंदगी फैलाने वाली लाखों रुपए के कुत्ते बिल्ली पाल लेते हैं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व विधायक सत्यवान सिंह चौहान ने मवेशियों को कृषि का सच्चा साथी बताते हुए कहा कि किसानों की मवेशियों पर उपलब्धता कम है होने से वह जैविक खेती से दूर हो रहे हैं जिससे खेतों में भी रसायन फैलने मिल रहा है जो हमारे शरीर को भयानक रोग दे रही है कार्यक्रम में उपसंचालक डॉक्टर एल एल आयारबाल सहित विभाग के सभी अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.