श्योपुर। शहर में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर कट्टे के दम पर नकाबपोश बदमाशों ने दो लाख नकदी और एक लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए. श्यामलाल गोयल नाम का शख्स किराए के मकान में रहता था, वो खाना खाने रहा था, तभी दरवाजे में दस्तक हुई, जैसे ही श्यामलाल ने दरवाजा खोला, नकाबपोश बदमाश तमंचा और चाकू की नोक पर घर में घुस गए.
श्यामलाल ने बताया कि बदमाश चाकू की नोक पर उसे धमकाने लगे, जिससे डरकर श्यामलाल ने दो लाख कैश और एक लाख के जेवरात बदमाशों को दे दिए. पीड़ित ने कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.