श्योपुर। जिला प्रशासन पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है, इसके लिए सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके बाद जिले की सभी 229 पंचायतों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है, इसके बाद से सभी संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
सभी पंचायतों के आरक्षण के लिए निर्धारित रोस्टर लागू किया गया है, जो पंचायतें सामान्य पुरुष थीं, उन्हें सामान्य महिला या पिछड़ा वर्ग सीट आरक्षित किया गया है. इसके अलावा जो पंचायतें सामान्य या पिछ्ड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रह चुकी हैं, उन्हे एससी-एसटी वर्ग के लिये आरक्षित किया गया है, जबकि आदिवासी विकास खण्ड कराहल हमेशा की तरह इस बार भी आदिवासी वर्ग के लिये आरक्षित है. कराहल की 50 सीटों में से 25 को आदिवासी महिलाओं और 25 को आदिवासी पुरुषों के लिये आरक्षित किया गया है.
जिले की 229 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी करने से पहले आयोजित बैठक में श्योपुर, विजयपुर और कराहल ब्लॉक के लिए बारी-बारी से विमर्श किया गया. इस मौके पर तीनों विकास खंडों के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ के अलावा सभी ग्राम पंचायतों के तत्कालीन जनप्रतिनिधि और संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक मौजूद रहे.