ETV Bharat / state

एमपी में लू और गर्मी का कहर तोड़ रहा रिकॉर्ड, श्योपुर में पारा पहुंचा 47 डिग्री पर तो नौगांव में 48 डिग्री हुआ तापमान - heat wave hits bundelkhand region

राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं के चलते (severe heatstroke in sheopur) पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम की ओर से हवाएं चल रही हैं. इससे 6 साल बाद तापमान में तेजी आई है. (Heat wave in sheopur)

MP weather forecast
एमपी मौसम अपडेट
author img

By

Published : May 16, 2022, 12:01 AM IST

श्योपुर। रविवार को सुबह से ही तेज धूप पड़ने लगी. दोपहर के समय ऐसा लगने लग गया मानों आसमान से आग बरस रही हो, तेज धूप के साथ गर्म हवा दिन भर लोगों की परेशानी को बढ़ाए जा रही थी. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी भयंकर होगी. पश्चिम की ओर से हवाएं चल रही हैं. रेगिस्तान को छू कर आ रहीं हवाओं से टेम्परेचर बढ़ रहा है. नौगांव में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस और श्योपुर में रविवार को 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पिछले 6 सालों में मई माह की गर्मी की बात करें तो यह सबसे ज्यादा रहा. (sheopur temperature rises)

Heat wave in sheopur
गर्मी में लोग ठंडे पानी के लिए मटके खरीदते दिखे लोग

घर पर रहने की अपील: नौगांव का अधिकतम 48 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. इधर श्योपुर में भी रविवार को सुबह से ही तेज धूप पड़ने लग गई, जिससे अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इतनी गर्मी में लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे. जीव-जंतु भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. पानी के अभाव में मवेशी प्यास से तड़पते नजर आ रहे हैं. वाटर रिसोर्सेस का लेवल भी डाउन होने लगा है. सामाजिक संस्थाएं लोगों से घरों के बाहर पशु-पक्षियों के लिए पानी रखने की अपील कर रही हैं.

सुबह से लगने लगे लू के थपेड़े

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे ये 22 दोस्त, VIDEO में देखें कैसे बनाते हैं बर्ड नेस्ट

बाजार में पसरा सन्नाटा: श्योपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को 3 डिग्री बढ़कर 47 पर पहुंच गया. शुक्रवार से ले कर रविवार तक 47 डिग्री पर ही स्थित है. न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री से बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इस उमस भरी गर्मी के बीच तेज धूप लोगों को झुलसा रही है. दिन भर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. उमस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, घरों के भीतर चल रहे कूलर पंखे भी लोगों को राहत पहुंचाने में असहाय नजर आ रहे हैं. (Meteorological Department mp)

ग्वालियर-चंबल मे अंचल में गर्मी का प्रकोप, 3 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

डॉक्टर की सलाह: इस गर्मी से बचने के लिए लोग जूस और आइस्क्रीम जैसे ठंडे पदार्थो का सेवन करते नजर आए. गर्मी में लोग ठंडे पानी के लिए मटके भी खरीदते दिखे. बढ़ी हुई गर्मी को देखकर डॉक्टरों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि, बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इस दौरान अपने सिर, मुंह और शरीर को सूती कपड़े से ढक कर रखें. खाली पेट ना रहें. तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें. लोगों का कहना है कि, गर्मी बहुत ज्यादा है ऐसे में बिजली कटौती उनकी परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि, गर्मी से बचने के हर इंतजाम करें, बार-बार पानी पिए और भूखे पेट ना रहें. (severe heatstroke in sheopur)

श्योपुर। रविवार को सुबह से ही तेज धूप पड़ने लगी. दोपहर के समय ऐसा लगने लग गया मानों आसमान से आग बरस रही हो, तेज धूप के साथ गर्म हवा दिन भर लोगों की परेशानी को बढ़ाए जा रही थी. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी भयंकर होगी. पश्चिम की ओर से हवाएं चल रही हैं. रेगिस्तान को छू कर आ रहीं हवाओं से टेम्परेचर बढ़ रहा है. नौगांव में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस और श्योपुर में रविवार को 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पिछले 6 सालों में मई माह की गर्मी की बात करें तो यह सबसे ज्यादा रहा. (sheopur temperature rises)

Heat wave in sheopur
गर्मी में लोग ठंडे पानी के लिए मटके खरीदते दिखे लोग

घर पर रहने की अपील: नौगांव का अधिकतम 48 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. इधर श्योपुर में भी रविवार को सुबह से ही तेज धूप पड़ने लग गई, जिससे अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इतनी गर्मी में लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे. जीव-जंतु भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. पानी के अभाव में मवेशी प्यास से तड़पते नजर आ रहे हैं. वाटर रिसोर्सेस का लेवल भी डाउन होने लगा है. सामाजिक संस्थाएं लोगों से घरों के बाहर पशु-पक्षियों के लिए पानी रखने की अपील कर रही हैं.

सुबह से लगने लगे लू के थपेड़े

भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे ये 22 दोस्त, VIDEO में देखें कैसे बनाते हैं बर्ड नेस्ट

बाजार में पसरा सन्नाटा: श्योपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था. शुक्रवार को 3 डिग्री बढ़कर 47 पर पहुंच गया. शुक्रवार से ले कर रविवार तक 47 डिग्री पर ही स्थित है. न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री से बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इस उमस भरी गर्मी के बीच तेज धूप लोगों को झुलसा रही है. दिन भर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. उमस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, घरों के भीतर चल रहे कूलर पंखे भी लोगों को राहत पहुंचाने में असहाय नजर आ रहे हैं. (Meteorological Department mp)

ग्वालियर-चंबल मे अंचल में गर्मी का प्रकोप, 3 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

डॉक्टर की सलाह: इस गर्मी से बचने के लिए लोग जूस और आइस्क्रीम जैसे ठंडे पदार्थो का सेवन करते नजर आए. गर्मी में लोग ठंडे पानी के लिए मटके भी खरीदते दिखे. बढ़ी हुई गर्मी को देखकर डॉक्टरों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि, बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इस दौरान अपने सिर, मुंह और शरीर को सूती कपड़े से ढक कर रखें. खाली पेट ना रहें. तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें. लोगों का कहना है कि, गर्मी बहुत ज्यादा है ऐसे में बिजली कटौती उनकी परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि, गर्मी से बचने के हर इंतजाम करें, बार-बार पानी पिए और भूखे पेट ना रहें. (severe heatstroke in sheopur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.