ETV Bharat / state

बिजली कंपनी ने तीन किसानों की चल संपत्ति की कुर्क

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 8:09 AM IST

श्योपुर में बिजली कंपनी ने बकायदार किसानों पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की. जिसके बाद बाकी बचे हुए बकायदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है.

power company in Sheopur took action to attach the property of three farmers
किसानों की चल संपत्ति की कुर्क

श्योपुर। बिजली कंपनी की टीम द्वारा सोमवार को लंबे समय से बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले पूर्व मंडी डायरेक्टर काशीराम सेंगर सहित 3 बकायादार किसानों की चल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. कंपनी की टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य बकायादार उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

किसानों की चल संपत्ति की कुर्क

मामला जिले के सोइकला, रायपुरा और बगडुआ इलाकों का है. जहां सोईकला बिजली सब स्टेशन पर पदस्थ जेई सुमित झा द्वारा लंबे समय से 1 लाख रुपये से ज्यादा बकाया राशि वाले 3 उपभोक्ताओं की चल संपत्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को कुर्की करने की कार्रवाई की गई है. कुर्की की इस कार्रवाई से 3 दिन पहले बिजली कंपनी द्वारा क्षेत्र के 12 बकायादार बड़े किसानों के घरों पर कुर्की के नोटिस चिपकाए थे और उन्हें हिदायत दी गई थी कि, वह 3 दिनों के भीतर बकाया बिल जमा करवा दें नहीं तो चल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी.

इसके बाद भी बकायादार उपभोक्ता ना तो बिल जमा कराने पहुंचे और ना ही उन्होंने बिजली कंपनी के दफ्तर पर पहुंचकर मोहलत मांगी. इस वजह से मंगलवार की सुबह बिजली कंपनी की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर पूर्व मंडी डायरेक्टर काशीराम सेंगर सहित तीन किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइकों को उनके घरों से उठवा लिया. जब्त किए गए वाहनों को बिजली कंपनी कुर्की करवा कर बकाया दिल को जमा करवाने का काम करेगी.

बिजली कंपनी के सोइकला सब स्टेशन के जेई सुमित झा का कहना है कि, 1 लाख रुपये से ज्यादा बकाया बिजली बिल वाले किसानों को कई बार नोटिस देकर और मौखिक रुप से बिल जमा करने के लिए कहा गया था. लेकिन, उनके द्वारा जब बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर 3 दिन पहले उन्हें चल संपत्ति कुर्की नोटिस दिए गए और मंगलवार को समय अवधि निकल जाने के बाद उनकी चल संपत्ति ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों को उठाया गया है.

श्योपुर। बिजली कंपनी की टीम द्वारा सोमवार को लंबे समय से बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले पूर्व मंडी डायरेक्टर काशीराम सेंगर सहित 3 बकायादार किसानों की चल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. कंपनी की टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य बकायादार उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है.

किसानों की चल संपत्ति की कुर्क

मामला जिले के सोइकला, रायपुरा और बगडुआ इलाकों का है. जहां सोईकला बिजली सब स्टेशन पर पदस्थ जेई सुमित झा द्वारा लंबे समय से 1 लाख रुपये से ज्यादा बकाया राशि वाले 3 उपभोक्ताओं की चल संपत्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को कुर्की करने की कार्रवाई की गई है. कुर्की की इस कार्रवाई से 3 दिन पहले बिजली कंपनी द्वारा क्षेत्र के 12 बकायादार बड़े किसानों के घरों पर कुर्की के नोटिस चिपकाए थे और उन्हें हिदायत दी गई थी कि, वह 3 दिनों के भीतर बकाया बिल जमा करवा दें नहीं तो चल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी.

इसके बाद भी बकायादार उपभोक्ता ना तो बिल जमा कराने पहुंचे और ना ही उन्होंने बिजली कंपनी के दफ्तर पर पहुंचकर मोहलत मांगी. इस वजह से मंगलवार की सुबह बिजली कंपनी की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर पूर्व मंडी डायरेक्टर काशीराम सेंगर सहित तीन किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइकों को उनके घरों से उठवा लिया. जब्त किए गए वाहनों को बिजली कंपनी कुर्की करवा कर बकाया दिल को जमा करवाने का काम करेगी.

बिजली कंपनी के सोइकला सब स्टेशन के जेई सुमित झा का कहना है कि, 1 लाख रुपये से ज्यादा बकाया बिजली बिल वाले किसानों को कई बार नोटिस देकर और मौखिक रुप से बिल जमा करने के लिए कहा गया था. लेकिन, उनके द्वारा जब बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर 3 दिन पहले उन्हें चल संपत्ति कुर्की नोटिस दिए गए और मंगलवार को समय अवधि निकल जाने के बाद उनकी चल संपत्ति ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों को उठाया गया है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.