श्योपुर। जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान घरों से निकलने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहा है. ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को अगर शंका होती है कि को शख्स घर से बाहर आवारा घूम रहा है तो सबसे पहले वह संबंधित व्यक्ति से सवाल पूछता है कि वह घर से किसी काम के लिए बाहर निकला है. यदि व्यक्ति उसके सवालों के जबाव दे देता है तो उसे बाजार के लिए जाने दिया जाता है. लेकिन यदि वह बाहर जाने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाता है तो उससे पुलिसकर्मी घर के अंदर जाने को कहता है.
लेकिन श्योपुर में नैरोगेज ट्रेन के ब्रिज पर बाइक सवार और किसान कोरोना के डर के बावजूद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सिलेंडरों को लेकर निकल रहे हैं. ग्रामीण रेलवे ब्रिज से गैस एजेंसी पर जाने को मजबूर हैं. अगर किसी भी प्रकार से थोड़ी चूक होती है तो 20 फुट नीचे नहर में गिर भी सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है.