ETV Bharat / state

श्योपुर: मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 28 मोबाइल भी बरामद किए हैं.

police-arrested-four-accused-for-stealing-from-mobile-shop
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:24 PM IST

श्योपुर। कोतवाली पुलिस ने दुकान की दीवार तोड़कर 64 एंड्राइड फोन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरों से साढ़े 3 लाख रुपये कीमत के 28 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. जबकि 36 मोबाइल फोन अभी नहीं मिल सके हैं. इस गिरोह के 2 शातिर चोर अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं.

बता दें कि बीते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शहर के दीनदयाल बस स्टैंड के सामने की मोबाइल दुकान की पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर शातिर चोरों ने करीब 6 लाख रुपए कीमत के 64 मोबाइल फोन की चोरी की थी.

चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की तो शुक्रवार की सुबह पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोरों के नाम मोनू, आलोक बाथम, इरफान खान, उमाशंकर माहौर बताए जा रहे हैं. जबकि फरार चल रहे आरोपियों में अंशार और मोनू जंगम का नाम बताया जा रहा है.

कोतवाली थाना टीआई रमेश डांडे का कहना है कि मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से 28 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. जिनकी कीमत साढ़े 3 लाख रुपए है. वहीं 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

श्योपुर। कोतवाली पुलिस ने दुकान की दीवार तोड़कर 64 एंड्राइड फोन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चोरों से साढ़े 3 लाख रुपये कीमत के 28 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. जबकि 36 मोबाइल फोन अभी नहीं मिल सके हैं. इस गिरोह के 2 शातिर चोर अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं.

बता दें कि बीते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शहर के दीनदयाल बस स्टैंड के सामने की मोबाइल दुकान की पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर शातिर चोरों ने करीब 6 लाख रुपए कीमत के 64 मोबाइल फोन की चोरी की थी.

चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की तो शुक्रवार की सुबह पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोरों के नाम मोनू, आलोक बाथम, इरफान खान, उमाशंकर माहौर बताए जा रहे हैं. जबकि फरार चल रहे आरोपियों में अंशार और मोनू जंगम का नाम बताया जा रहा है.

कोतवाली थाना टीआई रमेश डांडे का कहना है कि मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से 28 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. जिनकी कीमत साढ़े 3 लाख रुपए है. वहीं 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.