श्योपुर। कूनो पालपुर सेंचुरी में चीता परियोजना का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे. जिला पंचायत की अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, सुनीता आदिवासी और कली आदिवासी को पीएम से रूबरू होने का मौका मिलेगा, यह कार्यक्रम कराहल के एकलव्य आश्रम परिसर में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है. pm modi birthday
कार्यक्रम में शामिल होंगी स्व सहायता समूह की 57 हजार महिलाएं: कराहल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है. कुनों के अंदर और बाहर कुल 6 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, राज्यपाल और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. हेलीपैड से महज 500 मीटर की दूरी पर कराहल में सभा आयोजित होगी, जिसमें स्व सहायता समूह से जुड़ी 57 हजार के करीब महिलाएं पीएम को सुनेंगीं. PM narendra modi visit mp
पीएम के बर्थडे पर देश को सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को देश को चीतों की सौगात मिलने जा रही है, पहली खेंप में नामीबिया से 8 चीतों को निजी विमान द्वारा 17 घंटे का सफर तय करके पहले जयपुर लाया जाएगा. इसके बाद सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा चीतों को 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा. पीएम मोदी करीब 11 बजे श्योपुर पहुंचेंगे, इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह देश के लिए बड़ी सौगात होगी क्योंकि, भारत से विलुप्त हो चुके चीते 70 साल बाद फिर से देश की कुनों सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे.cheetah project in kuno sanctuary
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री: इसी क्रम में शनिवार को वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री विजय शाह श्योपुर पहुंचे, जिनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मंत्री शाह ने कूनो पालपुर सेंचुरी के भीतर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने चीतों के लिए बनाए गए बाडे का भी निरीक्षण किया.