ETV Bharat / state

बड़ौदा SDOP ने घर के बाहर बैठकर खाया खाना, पिता को दूर से निहारती रही बेटी - corona effect

श्योपुर के बड़ौदा में पदस्थ SDOP निरंजन सिंह राजपूत की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे अपने ही घर में बाहर स्टूल पर बैठकर खाना खा रहे हैं, वहीं लगभग 15 फीट की दूरी से उनकी चार साल की बेटी उन्हें निहार रही है.

photo of sdop niranjan singh rajput
बड़ौदा SDOP निरंजन की बाहर खाना खाते तस्वीर आई सामने
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:54 AM IST

श्योपुर। कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने प्रधानमंत्री ने देशभर में लॉकडाउन किया है. इसी लॉकडाउन में सावधानी बरतने के लिए पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात है. पुलिस फोर्स ऑनड्यूटी होने के कारण अपने घर परिवार से भी दूर और कुछ पुलिसकर्मी तो अपने परिवार के पास होकर भी दूर हैं. ऐसी ही एक तस्वीर श्योपुर के बड़ौदा SDOP की सामने आई है, जिसमें SDOP निरंजन अपने आवास के बाहर स्टूल हुए खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.

बड़ौदा में पदस्थ SDOP निरंजन सिंह राजपूत लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण ज्यादा से ज्यादा समय घर के बाहर सड़क, कस्बे या फिर किसी गांव में ड्यूटी करते बीता रहे हैं, ऐसे में वे इस बात से अंजान नहीं है कोरोना का संक्रमण कितना खतरनाक है.

अपने परिवार को इस वायरस से सुरक्षित रखने के लिए SDOP अपने घर के अंदर ही दाखिल नहीं हो रहे हैं. बुधवार को आवास के बाहर परिसर में स्टूल पर खाना खाया और फिर उन्होंने अपने खाने के बर्तन खुद ही धोए और उठाकर अलग भी रख दिए. इस दौरान उनकी चार साल की बेटी भूमिका लगभग 15 फीट दूर से ही उन्हें निहारती रही, जब बेटी ने बाहर खाने का कारण पूछा तो उनकी आंखें नम हो गईं.

गौरतलब है कि श्योपुर में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, वह बड़ौदा के कई गांवों में गया था. इसलिए SDOP निरंजन राजपूत समेत वहां ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों का एहतियात बरतना जरूरी है.

श्योपुर। कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने प्रधानमंत्री ने देशभर में लॉकडाउन किया है. इसी लॉकडाउन में सावधानी बरतने के लिए पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात है. पुलिस फोर्स ऑनड्यूटी होने के कारण अपने घर परिवार से भी दूर और कुछ पुलिसकर्मी तो अपने परिवार के पास होकर भी दूर हैं. ऐसी ही एक तस्वीर श्योपुर के बड़ौदा SDOP की सामने आई है, जिसमें SDOP निरंजन अपने आवास के बाहर स्टूल हुए खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.

बड़ौदा में पदस्थ SDOP निरंजन सिंह राजपूत लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण ज्यादा से ज्यादा समय घर के बाहर सड़क, कस्बे या फिर किसी गांव में ड्यूटी करते बीता रहे हैं, ऐसे में वे इस बात से अंजान नहीं है कोरोना का संक्रमण कितना खतरनाक है.

अपने परिवार को इस वायरस से सुरक्षित रखने के लिए SDOP अपने घर के अंदर ही दाखिल नहीं हो रहे हैं. बुधवार को आवास के बाहर परिसर में स्टूल पर खाना खाया और फिर उन्होंने अपने खाने के बर्तन खुद ही धोए और उठाकर अलग भी रख दिए. इस दौरान उनकी चार साल की बेटी भूमिका लगभग 15 फीट दूर से ही उन्हें निहारती रही, जब बेटी ने बाहर खाने का कारण पूछा तो उनकी आंखें नम हो गईं.

गौरतलब है कि श्योपुर में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, वह बड़ौदा के कई गांवों में गया था. इसलिए SDOP निरंजन राजपूत समेत वहां ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों का एहतियात बरतना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.