श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील मुख्यालय पर कलेक्टर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में जिसमें तहसील अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.
विजयपुर में कुपोषित बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण जिले में तहसील स्तर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. जिससे कुपोषण के बच्चों को सही समय पर रक्त मिल सकें. रक्तदान शिविर में 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.
डॉक्टरों ने रक्तदान शिविर में लोगों के रक्तदान के प्रति गलत फहमियों को दूर करके रक्तदान करने के फायदे बताए. साथ ही लोगों की रक्तदान करने के लिए जागरुक किया.