श्योपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार को बुजुर्गों के लिए एनसीडी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जिससे वृद्धजनों को बीमारियों से दूर किया जा सके.
जिला अस्पताल में लगाए गए एनसीडी शिविर में एमडी मेडिसिन डॉ विष्णुकर, हड्डी विशेषज्ञ डॉ दिलीप सिकरवार सहित पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा. इस दौरान वृद्धजनों की बीपी, शुगर, टीवी, नाक, कान सहित तमाम बीमारियों के रजिस्ट्रेशन कर जांच की जाएगी. जिन बुजुर्गों को चलने में दिक्कत आ रही है, उनके लिए छड़ी वितरित की जा रही है.
शिविर नोडल विकास शर्मा ने बताया कि शिविर के लिए अभी तक 60 से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं, शाम तक सौ से अधिक लोगों के पंजीयन होने की उम्मीद है.