श्योपुर। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिला पंचायत के सदस्य सुरेश ललावत भी वन कर्मियों से हाथापाई और मोबाइल छीनते हुए नजर आ रहे हैं. वन विभाग द्वारा जब्त की गई पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को छीनकर ले जाने आए माफिया के लोगों ने वन विभाग टीम पर हमला किया है. इससे पहले भी श्योपुर में पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमले होते रहे हैं. लेकिन समय रहते कोई सख्त कार्रवाई अभी तक रेत और पत्थर माफिया पर नहीं हो सकी है. इस वजह से उनके हौसले बुलंद हैं.
लगातार हो रहे हमले : आए दिन कारवाई करने पहुंचने वाले वन कर्मियों पर माफिया हमला बोल देते हैं. अब पुलिस अधिकारी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. मामला ढोढर थाना इलाके के सेमलदा गांव के पास चंबल नहर कैनाल वाली सड़क का है. बताया गया है कि वन विभाग की टीम को फोन पर सूचना मिली कि जंगल से पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस पर रेंजर हेमंत भार्गव अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे तो उन्हें देखकर रेत माफिया के लोग रेत से भरे ट्रैक्टर को लेकर तेज रफ्तार में भागने लगे.
ट्रैक्टर ट्रॉली छीनने का प्रयास : इसी दौरान उन्होंने पत्थर से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ लिया. वह उसे जब्त करके ढेंगदा वन चौकी पर लाने लगे. तभी सेमलदा गांव के पास चम्बल नहर कैनाल वाली सड़क पर 15 से ज्यादा लोग सामने से आए और उन्होंने वन विभाग टीम पर लाठी- डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. रेंजर हेमंत भार्गव को चंबल नहर में फेंकने का प्रयास भी किया गया. इस मामले का वीडियो एक वन कर्मी के द्वारा मोबाइल फोन से बनाया जा रहा था, जिसे आरोपी हमलावरों ने छीन लिया और उसके साथ भी मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी.
MP Morena पुलिस पर रेत माफिया ने की फायरिंग, दो हमलावर गिरफ्तार, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
पुलिस जांच में जुटी : रेंजर हेमंत भार्गव का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य सुरेश ललावत 15 लोगों ने उनके साथ वहां आए और लाठी डंडे से मारपीट करते हुए हम पर पथराव कर दिया. मुझे चंबल नहर में फेंकने की कोशिश भी की. मामले की शिकायत हमने ढोढर पुलिस थाने में आवेदन देकर की है. इस बारे में एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि ढोढर थाना इलाके में कुछ लोगों के द्वारा वन टीम पर हमला करने के संबंध में एक वीडियो मिला है. शिकायत भी प्राप्त हुई है.सारी जानकारी एकत्रित करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.