ETV Bharat / state

MP muktidham: मौत के बाद मुक्ति का संघर्ष, तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो रहे ग्रामीण, देखें Video

मध्य प्रदेश में विकास के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है, इस तस्वीर ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि मौत के बाद व्यक्ति को सुकून नहीं मिल रहा. ये तस्वीर श्योपुर जिले की है, जहां मौत के बाद ग्रामीण अंतिम संस्कार करने के लिए परेशान हैं. (MP muktidham scam) (Sheopur Villagers Funeral putting tripal) (Sheopur Muktidham no teen shed)

Sheopur Muktidham no teen shed
श्योपुर मुक्तिधाम न्यूज
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:47 AM IST

श्योपुर। सरकार द्वारा तमाम योजनाएं भले चलाई जा रही हैं, लेकिन श्योपुर जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जहां आज भी विकास पहुंचने के लिए भटक रहा है. यहां के लोग इस आस में दरकार लगाए बैठे हैं कि इलाके की तस्वीरें बदलेंगी लेकिन फिलहाल इन बातों को दरकिनार कर एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो शर्मसार कर देने वाली है. वीडियो विजयपुर जनपद इलाके का है, जिसमें देखा जा सकता है कि, महिला का देहांत हो जाने के बाद मुक्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. मुक्तिधाम में टीन सेड ना होने के चलते बारिश के बीच तिरपाल लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि राज्य सरकार हर पंचायत में मुक्तिधाम बनवाने के लिए बजट जारी करती है, इसके बाद भी लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार को लिए बारिश में इस तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है. (MP Sheopur News)

तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो रहे ग्रामीण

तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार: घटना विजयपुर के पार्वती बड़ौदा की है, यहां शांतिधाम तक जाने के लिए दलदल से गुजरना पड़ता है. इसी बीच एक वृद्ध महिला का निधन हो गया, जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शान्तिधाम ले जा रहे थे. जहां शांतिधाम में टीन शेड नहीं होने के कारण परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया.

MP Sheopur News: मुक्तिधाम में नहीं टीन शेड, बारिश के बीच तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार

व्यवस्था में सुधार की बातें हवा-हवाई: आपको बता दें कि, जिले का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले महीने भी ऐसा ही मामला इकलोद गांव से सामने आया था, जहां अधिकारियों ने तो व्यवस्था में सुधार किए जाने की बात की थी, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिला और जनपद अधिकारियों के साथ इलाके जनप्रतिनिधि जनता के प्रति कितने गंभीर हैं.(MP muktidham scam) (Sheopur Villagers Funeral putting tripal) (Sheopur Muktidham no teen shed)

श्योपुर। सरकार द्वारा तमाम योजनाएं भले चलाई जा रही हैं, लेकिन श्योपुर जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जहां आज भी विकास पहुंचने के लिए भटक रहा है. यहां के लोग इस आस में दरकार लगाए बैठे हैं कि इलाके की तस्वीरें बदलेंगी लेकिन फिलहाल इन बातों को दरकिनार कर एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो शर्मसार कर देने वाली है. वीडियो विजयपुर जनपद इलाके का है, जिसमें देखा जा सकता है कि, महिला का देहांत हो जाने के बाद मुक्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. मुक्तिधाम में टीन सेड ना होने के चलते बारिश के बीच तिरपाल लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि राज्य सरकार हर पंचायत में मुक्तिधाम बनवाने के लिए बजट जारी करती है, इसके बाद भी लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार को लिए बारिश में इस तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है. (MP Sheopur News)

तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो रहे ग्रामीण

तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार: घटना विजयपुर के पार्वती बड़ौदा की है, यहां शांतिधाम तक जाने के लिए दलदल से गुजरना पड़ता है. इसी बीच एक वृद्ध महिला का निधन हो गया, जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शान्तिधाम ले जा रहे थे. जहां शांतिधाम में टीन शेड नहीं होने के कारण परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया.

MP Sheopur News: मुक्तिधाम में नहीं टीन शेड, बारिश के बीच तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार

व्यवस्था में सुधार की बातें हवा-हवाई: आपको बता दें कि, जिले का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले महीने भी ऐसा ही मामला इकलोद गांव से सामने आया था, जहां अधिकारियों ने तो व्यवस्था में सुधार किए जाने की बात की थी, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिला और जनपद अधिकारियों के साथ इलाके जनप्रतिनिधि जनता के प्रति कितने गंभीर हैं.(MP muktidham scam) (Sheopur Villagers Funeral putting tripal) (Sheopur Muktidham no teen shed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.