श्योपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह चौहान और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम राठौड़ अपने सैकड़ों के साथ सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इन नेताओं ने ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. विधानसभा उपचुनाव से पहले इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस बड़ा झटका लगा है.
पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह चौहान सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. उन्होंने सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ली है. इसके अलावा ओम राठौर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष और शहर के बड़े नेताओं में से एक हैं. इन नेताओं के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भी उठाना पड़ सकता है.
इन दिग्गजों के भाजपा में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. कई अन्य लोग भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पूर्व विधायक प्रेम राज चौहान का कहना है कि जिस तरीके से हमने कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाया था. उसी तरीके से आज हम महाराज सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को भी किसी तरीके से मजबूत बनाया जाएगा.