श्योपुर। श्योपुर जिले के करहल थाना क्षेत्र में बिजली के टावर पर काम कर रहा एक युवक अचानक काम करते-करते नीचे गिर गया. 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने पर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. जहां पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राजस्थान के चुरू जिले के का रहने वाला मांगीलाल मेघवाल लगभग डेढ़ साल से जिले के कराहल क्षेत्र में मान हिस्टेच नाम की कंपनी में बिजली के टावर खड़े करने का कार्य करता था. बताया जा रहा है कि मांगीलाल 20 दिन पहले ही अपने गांव से आया था. इसके बाद रोज की तरह आज भी सुबह अपने साथियों के साथ मिलकर टावर लगाने गया था. इस दौरान टावर के ऊपर कसी हुई रस्सी एकदम से लूज हो गई, जिससे रस्सी को पकड़ कर खड़ा हुआ मांगीलाल 50 फीट नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. करहल थाना पुलिस ने गई मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट में जो भी निकल कर आता है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.