श्योपुर। लाखों रुपए के बकाया बिजली बिल को बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जमा नहीं किया गया. जिसके बाद तलावदा गांव के 15 किसानों के 11 ट्रांसफार्मरों को बिजली कंपनी की टीम द्वारा मंगलवार को उठवाकर जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
बिजली कंपनी की इस कार्रवाई से तलावदा सहित आस-पास के क्षेत्र के बकायादारों में हडकंप मच गया है. कुछ बकायादारों ने कार्रवाई से बचने के लिए करीब तीन लाख रुपए बकाया बिजली बिल भी मौके पर ही जमा करवा दिया. जिन्हें बिजली कंपनी ने कार्रवाई किए बगैर छोड़ दिया है.
बडौदा तहसील क्षेत्र के पांडोली फीडर के अंतर्गत आने वाले तलावदा गांव के करीब 15 किसानों पर 21 लाख 52 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है. जिसे जमा कराए जाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा मौखिक रुप से कहे जाने के अलावा कई बार नोटिस भी इन बकायादारों को जारी किए जा चुके हैं. फिर भी इन बकायादारों के द्वारा बकाया बिजली बिल जमा नहीं करवाया जा रहा था. जिसे लेकर बिजली कंपनी के 8 जेई की टीम ने कार्रवाई करते हुए तलावदा गांव के बकायादार किसानों के, 11 ट्रांसफार्मरों को उनके खेतों से उठवाकर जब्त कर लिया.