श्योपुर। मानपुर थाना इलाके के मेबाड़ा गांव के पास करंट लगने से बिजली कंपनी के एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक प्राइवेट कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे कोटा रेफर किया गया. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
लाइन मैन जाकिर हुसैन मोबाइल से परमिशन लेकर बिजली लाइन पर काम कर रहा था. उनसे थोड़ी दूरी पर बिजली कंपनी का प्राइवेट कर्मचारी विनोद बैरवा भी एक ही परमिट पर काम कर रहा था. इस दौरान जाकिर हुसैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विनोद करंट का झटका लगते ही खम्बे से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया.
मृतक के परिजनों ने बिजली कम्पनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पूरे गांव की लाइट आंकड़ों से चलती से है बिजली विभाग का कोई ध्यान नहीं है.
मृतक की मौत के बाद मौके पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. एएसआई आरएस सिकरवार का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.