श्योपुर। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को लंबे समय बीत जाने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर बस और ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन 2 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद मजदूरों को जो साधन मिल रहा है उसी के जरिए अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं केरल में फंसे श्योपुर के मजदूर ट्रक के जरिए घर पहुंचे हैं.
![labourers stucked in kerala reached sheopur today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-she-01-majdur-pkg-mp10035_27052020161643_2705f_01967_312.jpg)
गौरतलब है कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूर अपने घर आने के लिए कई उपाय करने में लगे हैं तो वही कुछ मजदूर ट्रक और अन्य वाहन से लटककर और मुंह मांगा किराया देकर अपने घर आ रहे हैं.
बता दें कि श्योपुर के मजदूर केरल में फंसे हुए थे, जो कि लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. 2 महीने तक बिना काम किए लॉकडाउन में मजदूरों का कमाया हुआ सारा पैसा खत्म हो गया, जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट आ गया. जिससे परेशान होकर मजदूर 5 हजार 500 रुपए का किराया प्रति मजदूर देकर ट्रक के जरिए श्योपुर पहुंचे हैं.
वहीं मजदूर सोनू मीणा का कहना है कि लॉकडाउन लग जाने के कारण हम केरल में फंस गए थे, ऐसे में मजदूरी हमारी पूरी तरह से बंद हो गई थी. इसलिए हमारे पास जो पैसे थे वो भी हमने लॉकडाउन में खर्च कर दिए. 22 मई को केरल से ट्रक के माध्यम से साढ़े पांच हजार का किराया देकर श्योपुर पहुंचे हैं.