ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए न्यू इयर गिफ्ट... कल से खुलेगा कूनो नेशनल पार्क का टिकटोली गेट, जानें आपको क्या होगा फायदा - MP Cheetah Project

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क का टिकटोली गेट अब 1 जनवरी से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. आइए जानते हैं इस गेट के खुल जाने से पर्यटकों को क्या फायदा होगा और कब-कब ये गेट खुला रहेगा.

Kuno National Park
कूनो नेशनल पार्क
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 12:22 PM IST

ग्वालियर/श्योपुर। नए साल के शुरू होने से एक दिन पहले कूनो प्रबंधन द्वारा कूनो नेशनल पार्क के टिकटोली गेट को खोल दिया गया है, इस गेट के खुलने से पर्यटक चीतों को नजदीकी से देख सकेंगे और साथ ही लोगों का समय भी बचेगा. यह वही गेट है जिसे चीतों की शिफ्टिंग की वजह से चितों की सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया था, इस गेट के खुल जाने से पर्यटक कूनो नेशनल पार्क में ठीक तरीके से घूम सकेंगे, साथ ही चितों के बाड़ों को भी देख सकेंगे.

कूनो नेशनल पार्क के गेट खोले जाने से पर्यटकों को होगा ये फायदा: चीतों की शिफ्टिंग से पहले उनकी सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते कूनो नेशनल पार्क के मुख्य टिकटोली गेट को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, इस गेट से कूनो पार्क प्रबंधन के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. इस वजह से कूनो की सैर पर जाने वाले पर्यटकों को अभी तक श्योपुर से करीब 170 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा था, इसके बाद में शिवपुरी जिले की भटनावर पुलिस चौकी के सामने होकर अहेरा गेट या इतनी ही दूरी के अगरा इलाके की पीपल बावड़ी गेट से कूनो में प्रवेश पाते थे. फिलहाल अब टिकटोली के मुख्य गेट को खोल दिए जाने के बाद पर्यटकों को अब 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा.

कब-कब खुला रहेगा कूनो का टिकटोली गेट: पर्यटन हेतु टिकटोली गेट से पर्यटकों के लिए प्रवेश पत्र 7 बजे से 9:00 बजे के मध्य प्राप्त किये जा सकेंगे, यह प्रवेश प्रातः कालीन प्रवेश पत्र 11:30 तक वैध रहेंगे, वही सायंकाल भ्रमण हेतु प्रवेश पत्र 3:00 बजे से 4:00 के मध्य प्राप्त किये जा सकेंगे, जो की सायंकाल 6:00 बजे तक वैध होंगे. साथ ही प्रत्येक बुधवार को सायंकाल अवकाश रहेगा.

Also Read..

सैकड़ों पर्यटक कर रहे जानवरों का दीदार: कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों का आना-जाना भी शुरू हो चुका है, कूनो नेशनल पार्क के अहेरा गेट से पर्यटक जाकर पार्क में चीते के साथ टाइगर, लेपर्ड के साथ अन्य जंगली जानवर का दीदार कर रहे हैं, वहीं पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. प्रतिदिन अहेरा गेट पर 10 गाड़ियों के साथ सैकड़ों की संख्या में पर्यटक दीदार कर रहे हैं.

ग्वालियर/श्योपुर। नए साल के शुरू होने से एक दिन पहले कूनो प्रबंधन द्वारा कूनो नेशनल पार्क के टिकटोली गेट को खोल दिया गया है, इस गेट के खुलने से पर्यटक चीतों को नजदीकी से देख सकेंगे और साथ ही लोगों का समय भी बचेगा. यह वही गेट है जिसे चीतों की शिफ्टिंग की वजह से चितों की सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया था, इस गेट के खुल जाने से पर्यटक कूनो नेशनल पार्क में ठीक तरीके से घूम सकेंगे, साथ ही चितों के बाड़ों को भी देख सकेंगे.

कूनो नेशनल पार्क के गेट खोले जाने से पर्यटकों को होगा ये फायदा: चीतों की शिफ्टिंग से पहले उनकी सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते कूनो नेशनल पार्क के मुख्य टिकटोली गेट को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, इस गेट से कूनो पार्क प्रबंधन के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. इस वजह से कूनो की सैर पर जाने वाले पर्यटकों को अभी तक श्योपुर से करीब 170 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा था, इसके बाद में शिवपुरी जिले की भटनावर पुलिस चौकी के सामने होकर अहेरा गेट या इतनी ही दूरी के अगरा इलाके की पीपल बावड़ी गेट से कूनो में प्रवेश पाते थे. फिलहाल अब टिकटोली के मुख्य गेट को खोल दिए जाने के बाद पर्यटकों को अब 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा.

कब-कब खुला रहेगा कूनो का टिकटोली गेट: पर्यटन हेतु टिकटोली गेट से पर्यटकों के लिए प्रवेश पत्र 7 बजे से 9:00 बजे के मध्य प्राप्त किये जा सकेंगे, यह प्रवेश प्रातः कालीन प्रवेश पत्र 11:30 तक वैध रहेंगे, वही सायंकाल भ्रमण हेतु प्रवेश पत्र 3:00 बजे से 4:00 के मध्य प्राप्त किये जा सकेंगे, जो की सायंकाल 6:00 बजे तक वैध होंगे. साथ ही प्रत्येक बुधवार को सायंकाल अवकाश रहेगा.

Also Read..

सैकड़ों पर्यटक कर रहे जानवरों का दीदार: कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों का आना-जाना भी शुरू हो चुका है, कूनो नेशनल पार्क के अहेरा गेट से पर्यटक जाकर पार्क में चीते के साथ टाइगर, लेपर्ड के साथ अन्य जंगली जानवर का दीदार कर रहे हैं, वहीं पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. प्रतिदिन अहेरा गेट पर 10 गाड़ियों के साथ सैकड़ों की संख्या में पर्यटक दीदार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.