श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीते आने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाने की तैयारी शुरू हो गई है. दक्षिण अफ्रीका में साढ़े 3 महीने से 12 चीते क्वारंटाइन हैं, जिन्हें आगामी 15 दिसंबर तक भारत के श्योपुर कूनो में लाया जा सकता है. आने वाले नए मेहमानों के लिए कूनो में 8 नए बाड़े भी तैयार किए जा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की वन और पर्यावरण विभाग के मंत्री बारबरा क्रीसी ने प्रोजेक्ट चीता (cheetah project) के लिए भारत के साथ एमओयू को मंजूरी दे दी है. पेपर अब राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के पास हैं.
दक्षिण अफ्रीका से भारत आएंगे 12 चीते: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को 17 सितंबर को छोड़ा गया था. यहां से बड़े बाड़े में भी चीतों को हाल ही में छोड़ दिया गया है. जुलाई 2022 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से चीता प्रोजेक्ट के लिए 12 चीतों को दिए जाने का आग्रह किया था. नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से एक साथ चीता लाकर बसाए जाने थे.(sheopur south africa cheetah came) चीतों के चयन से लेकर इनको क्वारंटीन करने तक की तैयारी नामीबिया के साथ ही दक्षिण अफ्रीका में भी उसी समय पूरी कर ली गई थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से चीता लाने का एमओयू साइन नहीं हो पाया. जिसकी वजह से नामीबिया से 8 चीते भारत आ गए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में चिन्हित किए गए 12 चीते क्वारंटीन बाड़ों में ही बंद रह गए, जिन्हें क्वारंटीन बाड़ों में बंद हुए अब करीब साढ़े 3 माह का समय हो गया है.
MP: आज Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े जा सकते हैं 3 बचे हुए नामीबियाई चीते
क्वारंटाइन में 12 चीते मौजूद: कूनो में चीतों के 6 बाड़े पहले से मौजूद हैं, यानी कुल 14 बाड़े कूनो में है, जिनमें 14 चीतों को रखा जा सकता है. जब भी दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाया जाएगा, कूनो उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. संभावना जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति 2 से 3 दिन के अंदर इस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. जिसके बाद 12 चीतों को भारत लाया जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि(kuno national park cheetahs brought), भारत भेजने के लिए दक्षिण अफ्रीका में क्वारंटाइन किए गए 12 में से 2 चीते अनफिट पाए गए थे. इनकी उम्र भी ज्यादा थी और यह ठीक से शिकार करने में सक्षम नहीं थे. इसकी वजह से इन चीतों की जगह दूसरे को क्वारंटाइन में रखा गया था. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद उन्हें भारत लाया जाएगा.
नए चीतों का होगा जोरदार स्वागत: राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण्य के डीएफओ प्रकाश शर्मा का कहना है कि, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने की तैयारियां उच्च लेवल पर चल रही है, कूनो में 8 नए बाड़े और बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. पहले के 6 बाड़े भी कूनो में बने हुए हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं नए चीतों के स्वागत के लिए.