श्योपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना की चेन को जड़ से तोड़ने के लिए 'किल कोरोना अभियान' की शुरुआत सरकार द्वारा की गई है, जिसके तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, जो 15 जुलाई 2020 तक चलेगा. इसी कड़ी में जिले में भी 'किल कोरोना अभियान' स्टार्ट किया गया, जिसका शुभारंभ विजयपुर के विधायक सीताराम आदिवासी और श्योपुर से कांग्रेस के विधायक बाबू जंड़ेल ने किया. इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर आरके श्रीवास्तव सहित जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह मौजूद रहे.
जिस तरीके से लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए 'किल कोरोना अभियान' की शुरूआत की गई है. हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं आमजन को कोविड-19 से बचाने के लिए 'किल कोरोना' संचालित किया जाएगा, जिसके तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. लक्षण पाए जाने पर संदिग्ध व्यक्ति का तत्काल सैंपल जांच के लिए भेज दिया जाएगा.
इस दौरान विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी ने बताया की सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर इस तरीके की योजना बना रही है, जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी और कोरोना वायरस जैसी कई बीमारियां से बचा जाएगा.