श्योपुर। शनिवार जिला अस्पताल में शिवपुरी से पहुंची कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ने दिन भर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से सवाल जवाब किए. निरीक्षण करने आई टीम ने सबसे पहले अस्पताल के आइसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, जहां मौंजूद कर्मचारियों से चर्चा करने के बाद वह इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले स्टॉफ नर्स सीमा देशमुख से सवाल जबाव किए, जिनका उन्होंने सटीक जबाव दिया. एक सवाल के जबाव में वह थोडी हड़बड़ा भी गईं, लेकिन बाद में सटीक जबाव दे दिया. कंपाउंडर आरपी दिनकर से पूछे गए सवालों का सटीक जबाव मिलने पर उन्होंने कंपाउंडर दिनकर को शाबाशी दी.
बता दें, कि कायाकल्प की 2 सदस्यी टीम में शिवपुरी जिले के डॉ साकेत सक्सेना और रोहित भदकारिया श्योपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे कंपाउंडर आरपी दिनकर से पूछा कि, अगर किसी घायल मरीज का रक्त टेबल पर लग जाए तो उसे कैसे साफ करवाओगे, इस पर कंपाउंडर दिनकर बोले कि, 1 लीटर पानी में 15 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर 30 मिनट तक रखेंगे, उससे साफ कराएंगे. इसके बाद वह कचरे को किस रंग की बाल्टी में डालने के बारे में पूछने लगे, कंपाउंडर ने सटीक जबाव दिया, जिसे सुनकर उन्होंने कंपाउंडर को शाबाशी दी.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल द्वारा जानकारी दी गई है कि, कायाकल्प के अंतर्गत निरीक्षण करने आई यह टीम सभी बिंदुओं को लेकर निरीक्षण करेगी और अस्पताल की व्यवस्थाओं के आधार पर नंबर देकर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेगी, इसके बाद वह तय करेंगे कि, जिला अस्पताल को कायाकल्प का पुरुष्कार मिलेगा या नहीं.