ETV Bharat / state

प्रशासन का छात्रावास में औचक निरीक्षण, अधिकारियों से भिड़ी हॉस्टल की अधीक्षिका - कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में

श्योपुर में सरकारी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एसडीएम और तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया. जहां महिला अधीक्षिका उर्मिला आर्य की कई लापरवाहीं देखने को मिली.

gfhfgप्रशासन का छात्रावास में औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 4:02 AM IST

श्योपुर। विजयपुर तहसील के सरकारी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एसडीएम और तहसीलदार और महिला नायब तहसीलदार ने महिला पटवारियों और पुलिस महिला कांस्टेबल को लेकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास की महिला अधीक्षिका ने अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और प्रशासन को धमकाने का ड्रामा किया, छात्रावास की महिला अधीक्षक की हरकतों को देखकर प्रशासन भी भौचक्का रह गया.

प्रशासन का छात्रावास में औचक निरीक्षण


विजयपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है, जहां छात्रावास की कई शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों और महिला अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों को छात्रावास में अधीक्षिका का पति सोता हुआ मिला प्रशासन की टीम देखकर उसका पति भाग गया और महिला अधीक्षक उर्मिला आर्य की कई लापरवाही देखने को मिलीं.


निरीक्षण के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन को धमकाने के लिए अधीक्षिका उर्मिला आर्य ने उसका पूरा सामान खुद के हाथों से फेंक दिया और प्रशासन को धमकी देने लगी कि वह कोर्ट जाएगी और बताएगी कि ये सामान अधिकारियों ने फेंका है और महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की है.


छात्रावास में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि आधीक्षिका का पति छात्रावास में सोता है और समय पर छात्रों को खाना नहीं मिलता, साथ ही आधीक्षिका छात्राओं को डांटती रहती है, कभी-कभी मारती भी है.


हालांकि, प्रशासन से पूरी स्थिति मौके पर देखी है, जिससे साफ पता चलता है अधीक्षिका अपनी इस तरह की हरकतों से छात्राओं से हिटलर जैसे बर्ताव करती है.

श्योपुर। विजयपुर तहसील के सरकारी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एसडीएम और तहसीलदार और महिला नायब तहसीलदार ने महिला पटवारियों और पुलिस महिला कांस्टेबल को लेकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास की महिला अधीक्षिका ने अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और प्रशासन को धमकाने का ड्रामा किया, छात्रावास की महिला अधीक्षक की हरकतों को देखकर प्रशासन भी भौचक्का रह गया.

प्रशासन का छात्रावास में औचक निरीक्षण


विजयपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है, जहां छात्रावास की कई शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों और महिला अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों को छात्रावास में अधीक्षिका का पति सोता हुआ मिला प्रशासन की टीम देखकर उसका पति भाग गया और महिला अधीक्षक उर्मिला आर्य की कई लापरवाही देखने को मिलीं.


निरीक्षण के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन को धमकाने के लिए अधीक्षिका उर्मिला आर्य ने उसका पूरा सामान खुद के हाथों से फेंक दिया और प्रशासन को धमकी देने लगी कि वह कोर्ट जाएगी और बताएगी कि ये सामान अधिकारियों ने फेंका है और महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की है.


छात्रावास में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि आधीक्षिका का पति छात्रावास में सोता है और समय पर छात्रों को खाना नहीं मिलता, साथ ही आधीक्षिका छात्राओं को डांटती रहती है, कभी-कभी मारती भी है.


हालांकि, प्रशासन से पूरी स्थिति मौके पर देखी है, जिससे साफ पता चलता है अधीक्षिका अपनी इस तरह की हरकतों से छात्राओं से हिटलर जैसे बर्ताव करती है.

Intro:Body:प्रशासन का छात्रावास में औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान प्रशासन से भिडी अधीक्षिका


विजयपुर तहसील के शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एसडीएम और तहसीलदार एवं महिला नायब तहसीलदार ने अपनी पटवारियों की टीम एवं पुलिस महिला कांस्टेबल को लेकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास की महिला अधीक्षका ने अपनी गलतियों पर पर्दा डालने एवं प्रशासन को धमकाने का ड्रामा किया, छात्रावास की महिला अधीक्षक की हरकतों को देखकर प्रशासन भी भौचक्का रह गया


विजयपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है जहां छात्रावास की कई शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों एवं महिला अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को छात्रावास में अधीक्षका का पति सोता हुआ मिला प्रशासन की टीम देखकर उसका पति भाग गया और महिला अधीक्षका उर्मिला आर्य की कई लापरवाहीं देखने को मिली तो वहीं निरीक्षण के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए एवं अपनी गलतियों पर प्रशासन को धमकाने के लिए अधीक्षका उर्मिला आर्य ने अपना पूरा सामान अपने हाथों से फेंक दिया और बक्सा खोलकर पूरे कागज फेंक दिए और फिर प्रशासन को धमकी देने लगी कि मैं कोर्ट में जाऊंगी और मैं बताऊंगी कि यह सामान अधिकारियों ने फेंका है और महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ मारपीट की है,
खास बात यह है कि महिला अधीक्षका को यह नहीं पता था कि जो ड्रामा बो कर रही है उसकी पूरी वीडियो प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही है वीडियो में उर्मिला आर्य साफ दिख रही है कि अपने हाथों से अपने सामान को फेंक रही है और इल्जाम अधिकारियों पर लगाने का प्रयास कर रही है अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस ड्रामेबाज अधीक्षक पर क्या कार्रवाई करता है ।

विजयपुर तहसील में लगातार छात्रावास में कई शिकायते मिल रही थी आधीक्षिका के पति भी कन्या छात्रावास में ही सोता मिला तो वही छात्राओं ने भी अपनी अधीक्षिका की शिकायत की थी और बताया था कि समय पर खाना नही मिलता, हमेशा डांटती रहती है तो वही कभी कभी मारती भी है और छात्रावास के सामान को ताले में बन्द रखती है ।
हालांकि प्रशासन से पूरी स्थिति मौके पर देखी है जिससे साफ पता चलता है अधिक्षिक अपनी इस तरह की हरकतों से छात्राओं से हिटलर जैसे वर्ताव करती थी।

बाईट-01. त्रिलोचन गौड़ (एसडीएम विजयपुर)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.