श्योपुर। विजयपुर तहसील के सरकारी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एसडीएम और तहसीलदार और महिला नायब तहसीलदार ने महिला पटवारियों और पुलिस महिला कांस्टेबल को लेकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास की महिला अधीक्षिका ने अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और प्रशासन को धमकाने का ड्रामा किया, छात्रावास की महिला अधीक्षक की हरकतों को देखकर प्रशासन भी भौचक्का रह गया.
विजयपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है, जहां छात्रावास की कई शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारियों और महिला अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों को छात्रावास में अधीक्षिका का पति सोता हुआ मिला प्रशासन की टीम देखकर उसका पति भाग गया और महिला अधीक्षक उर्मिला आर्य की कई लापरवाही देखने को मिलीं.
निरीक्षण के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए प्रशासन को धमकाने के लिए अधीक्षिका उर्मिला आर्य ने उसका पूरा सामान खुद के हाथों से फेंक दिया और प्रशासन को धमकी देने लगी कि वह कोर्ट जाएगी और बताएगी कि ये सामान अधिकारियों ने फेंका है और महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की है.
छात्रावास में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि आधीक्षिका का पति छात्रावास में सोता है और समय पर छात्रों को खाना नहीं मिलता, साथ ही आधीक्षिका छात्राओं को डांटती रहती है, कभी-कभी मारती भी है.
हालांकि, प्रशासन से पूरी स्थिति मौके पर देखी है, जिससे साफ पता चलता है अधीक्षिका अपनी इस तरह की हरकतों से छात्राओं से हिटलर जैसे बर्ताव करती है.