श्योपुर। नौतपा शुरू होते ही पूरे जिले में झुलसाती गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. सुबह से सूरज की तपिश लोगों को झुलसाने लगती है, जो कि देर शाम तक बनी रहती है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन दिनों चल रहे नौतपा ने जिले को गर्मी से तपा रखा है. इस भीषण के चलते दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन में सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम हो गई है. लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छांव का सहारा भी ले रहे हैं.
इतनी भीषण गर्मी में जहां घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं आवागमन के साधनों से वंचित जिले के गिरधरपुर, दुर्गापूरी, फूलदा समेत 30 गांवों के लोग इस भीषण गर्मी में नेरोगेज ट्रेन की तपती हुई छत पर बैठकर सफर करने को मजबूर है.