श्योपुर। जिले के विजयपुर अस्पताल में संचालित एनआरसी केंद्र में भरपेट भोजन नहीं मिलता और समय पर भोजन भी नहीं मिलता. कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने से महिलाएं मना कर देती हैं.विजयपुर अस्पताल मे संचालित एनआरसी मे कुपोषण बच्चों को भरपेट भोजन नहीं मिलने से उनके माता-पिता परेशान होकर भाग जाते हैं और कुपोषित बच्चों को भर्ती नहीं कराते हैं.
एक तरफ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने क्षेत्र में जाकर कुपोषण की बीमारी को दूर करने में बहुत मेहनत कर रहे हैं. लेकिन एनआरसी केंद्र में पर्याप्त भोजन और समय पर भोजन नहीं मिलने के कारण महिलाएं अपने बच्चों को लेकर भाग जाती हैं. ग्रोथ मॉनिटर अखलिश तोमर ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर झूठी रिपोर्ट दर्शा कर बच्चों को श्योपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है, ऐसी समस्याओं का समाधान कराने की ग्रोथ मॉनिटरों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से मांग की है.