श्योपुर। साल 1999 में बना श्योपुर जिला जहां अब तक 12 से 13 कलेक्टर आ चुके हैं. पर पहली बार जिले को महिला कलेक्टर मिली हैं जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है, कलेक्टर विकास से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का काम कर रहीं हैं.
जिले की पहली महिला कलेक्टर ने संभाला कार्यभार, आमजनों तक पहुुंचा रहीं जनकल्याणकारी योजना - जनकल्याणकारी योजना
श्योपुर में पहली महिला कलेक्टर के पदस्थ होने से जिले में खुशी का माहौल है. साथ ही वह जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचा रही हैं.
पहली महिला कलेक्टर ने संभाला श्योपुर का कार्यभार
श्योपुर। साल 1999 में बना श्योपुर जिला जहां अब तक 12 से 13 कलेक्टर आ चुके हैं. पर पहली बार जिले को महिला कलेक्टर मिली हैं जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है, कलेक्टर विकास से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का काम कर रहीं हैं.
Intro:ऐंकर
श्योपुर, जिले में पहली बार महिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल विकास से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को भी पहुंचा रही हैं आमजन तक सन 1999 में बनाया गया शेओपुर को जिला उसके बाद यहां 12 से 13 कलेक्टर पदस्थ हुए और चले गए।
Body:लेकिन इस बार जिले को महिला कलेक्टर की सौगात मिली है जिससे जिले की महिलाएं खुश हैं और वह अपनी शिकायत को लेकर बिना किसी झिझक के कलेक्टर के पास पहुंच रही हैं
और महिलाओं को देखते कलेक्टर शिकायतों का निराकरण कर रही हैं।
Conclusion:इसके बारे में अंजना मारवाड़ी मानवाधिकार जिला संयोजक श्योपुर का कहना है कि जिले को मिली महिला कलेक्टर को लेकर के जिले में काफी खुशी का माहौल है और महिला भी खुश हैं कलेक्टर काफी अच्छा काम कर रही हैं और जिले को एक नई दिशा की ओर ले जा रही हैं।
बाईट अंजना मारवाड़ी मानव अधिकार जिला संयोजक श्योपुर
श्योपुर, जिले में पहली बार महिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल विकास से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को भी पहुंचा रही हैं आमजन तक सन 1999 में बनाया गया शेओपुर को जिला उसके बाद यहां 12 से 13 कलेक्टर पदस्थ हुए और चले गए।
Body:लेकिन इस बार जिले को महिला कलेक्टर की सौगात मिली है जिससे जिले की महिलाएं खुश हैं और वह अपनी शिकायत को लेकर बिना किसी झिझक के कलेक्टर के पास पहुंच रही हैं
और महिलाओं को देखते कलेक्टर शिकायतों का निराकरण कर रही हैं।
Conclusion:इसके बारे में अंजना मारवाड़ी मानवाधिकार जिला संयोजक श्योपुर का कहना है कि जिले को मिली महिला कलेक्टर को लेकर के जिले में काफी खुशी का माहौल है और महिला भी खुश हैं कलेक्टर काफी अच्छा काम कर रही हैं और जिले को एक नई दिशा की ओर ले जा रही हैं।
बाईट अंजना मारवाड़ी मानव अधिकार जिला संयोजक श्योपुर