श्योपुर। श्योपुर जिला अस्पताल की केंटीन में मरीजों के लिए खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. जिससे केंटीन में अफरा-तफरी मच गई. केंटीन में मौजूद 4 मजदूर अपनी जान की परवाह किए बगैर आग बुझाने की मशक्कत में जुट गए और उन्होंने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया. जिससे अस्पताल में बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन चारों मजदूर गंभीर रुप से झुलस गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
मजिला अस्पताल की केंटीन में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे खाना बनाते समय अचानक एक सिलेंडर में आग लग गई. पास में ही गैस से भरे 3 अन्य सिलेंडर भी रखे हुए थे. जिनमें आग लगने से अस्पताल में बड़ा विस्फोट हो सकता था. लेकिन खाना बना रहे मजदूर झुलस जाने के बाद भी वह आग बुझाने में जुटे रहे और आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी घटना होने से टल गई.
अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में खाना बनाते समय गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. जिससे 4 मजदूर झुलस गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.