ETV Bharat / state

धान खरीदी न होने पर किसानों ने किया चक्काजाम

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:08 PM IST

धान खरीदी न होने के कारण किसानों ने खुर्शीपार-मंडला रोड को जाम लगाकर ओम वेअर हाउस तक वाहनों के आने को रोक दिया.

farmers-protest-for-not-buying-paddy-in-sheopur
किसानों ने किया चक्काजाम

श्योपुर। लगातार सामने आ रही अनियमितता और सोसाइटी द्वारा धान की खरीदी न होने के कारण किसानों ने चक्का जान कर दिया. गुस्से में किसानों ने ओम वेअर हाउस के पास खुर्शीपार-मंडला रोड में को जान कर वाहनों को वेयर हाउस तक आने से रोक दिया. किसानों ने आरोप लगाया कि सोसायटी कर्मचारी उनसे पैसे की मांग करते हैं.

farmers-protest-for-not-buying-paddy-in-sheopur
किसानों ने किया चक्काजाम

सर्वेयर से बात करने पर बताया गया कि समिति प्रभारी के द्वारा उसे धमकाया गया और खराब धान को पास करने का दबाब बनाया गया. वहीं दूसरी ओर निरीक्षक ने बताया कि सोसायटी द्वारा सर्वेयर की अनुपस्थिति में धान की खरीदी की जा रही है, जो नियम के विरुद्ध है. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

farmers-protest-for-not-buying-paddy-in-sheopur
किसानों ने किया चक्काजाम

आंदोलन के उग्र होने पर लखनादौन SDM, तहसीलदार, SDOP, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. SDM सिदार्थ जैन ने किसानों को समझाया और आंदोलन बंद करने की बात भी कही, जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम खोला और यातायात दुरुस्त हो पाया.

श्योपुर। लगातार सामने आ रही अनियमितता और सोसाइटी द्वारा धान की खरीदी न होने के कारण किसानों ने चक्का जान कर दिया. गुस्से में किसानों ने ओम वेअर हाउस के पास खुर्शीपार-मंडला रोड में को जान कर वाहनों को वेयर हाउस तक आने से रोक दिया. किसानों ने आरोप लगाया कि सोसायटी कर्मचारी उनसे पैसे की मांग करते हैं.

farmers-protest-for-not-buying-paddy-in-sheopur
किसानों ने किया चक्काजाम

सर्वेयर से बात करने पर बताया गया कि समिति प्रभारी के द्वारा उसे धमकाया गया और खराब धान को पास करने का दबाब बनाया गया. वहीं दूसरी ओर निरीक्षक ने बताया कि सोसायटी द्वारा सर्वेयर की अनुपस्थिति में धान की खरीदी की जा रही है, जो नियम के विरुद्ध है. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

farmers-protest-for-not-buying-paddy-in-sheopur
किसानों ने किया चक्काजाम

आंदोलन के उग्र होने पर लखनादौन SDM, तहसीलदार, SDOP, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. SDM सिदार्थ जैन ने किसानों को समझाया और आंदोलन बंद करने की बात भी कही, जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम खोला और यातायात दुरुस्त हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.