श्योपुर। भिंड से मुरैना श्योपुर से होते हुए कोटा तक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा मप्र सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे चंबल एक्स्प्रेस वे के लिए किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर आज किसानों ने रैली निकाली. किसानों का आरोप है कि मुआवजे के रूप में चार गुना जमीन का नकद मुआवजा देने के लिए कहा गया था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा. इस मांग के लिए किसानों ने जिला कांग्रेस कमेटी के साथ रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां केंद्र सरकार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
बता दें एक्सप्रेस वे में जिले के लगभग 24 से ज्यादा किसानों की उपजाऊ जमीन एक्सप्रेस वे में जाने के बाद कई परिवार तो भूखे मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे. ऐसे में किसानों ने मांग की है कि हमारी जमीन को छोड़ कर हमें मुआवजा के रूप में चार गुना कीमत दी जाए, जिससे हम एक अच्छी और उपजाऊ भूमि ले सकें.
ये भी पढ़ें- गाय के गोबर से बन रहीं इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं, कमाई से गायों को मिल रहा वीआईपी ट्रीटमेंट
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने बताया की केंद्र की बीजेपी सरकार, प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर किसानों की जमीन तो लेना चाहती है. लेकिन कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय चार गुना किसानों की जमीन के नकद मुआवजे को न देकर बेशकीमती समतल जमीन के बदले बीहड़ की जमीन देना चाहती है जो किसानों के साथ अन्याय है.