श्योपुर। शहर में इकलौता बाई पास डेढ़ साल से बन रहा है, लेकिन दो किलोमीटर लंबी सड़क अब तक नहीं बन पाई. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बाई पास का निर्माण 24 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश ठेकेदार के साथ-साथ नगर पालिका के इंजीनियर को भी दिए हैं.
पाली रोड एफसीआई गोदाम से लेकर शिवपुरी रोड तक दो किलोमीटर लंबे बाई पास टू लेन सीसी रोड का काम अगस्त 2018 में शुरू किया गया था, बाई पास उसके डिवाइडर और अन्य निर्माणों के लिए नगर पालिका अब तक करीब तीन करोड रुपए खर्च कर चुका है. बाई पास का काम चार महीने में पूरा होना था, इस काम की कछुआ गति की वजह से 17 महीने बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. नगर पालिका का दावा है कि गुणवत्ता के साथ इस सड़क का निर्माण इंजीनियर की निगरानी में कराया जा रहा है.
नजदीक से बाई पास को देखा जाए तो नतीजे चौंकाने वाले दिखेंगे. जिला अस्पताल से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक के हिस्से में कई जगह सड़क उखड़ गई है. करीब 20 से ज्यादा जगहों पर बाई पास में दरारें पड़ रही हैं, जोकि एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुंच गई है.